scriptCG Electricity News: भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, ऐसा है बिजली का हिसाब-किताब, जानें.. | CG Electricity News: The demand for electricity increased scorching | Patrika News
रायपुर

CG Electricity News: भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, ऐसा है बिजली का हिसाब-किताब, जानें..

CG Electricity News: भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अप्रैल माह में ही बिजली की गत 7006 मेगावॉट पहुंच गई है।

रायपुरApr 26, 2025 / 09:19 am

Shradha Jaiswal

CG Electricity News: भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, ऐसा है बिजली का हिसाब-किताब, जानें..
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अप्रैल माह में ही बिजली की गत 7006 मेगावॉट पहुंच गई है। यह मांग पिछले साल मई से करीब 700 (668) मेगावॉट अधिक है। गत वर्ष मई माह में प्रदेश में बिजली की मांग अधिकतम 6368 मेगावॉट पहुंची थी।
यह मांग गत वर्ष से 10 प्रतिशत ज्यादा है। भारी मांग के चलते आम उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ पावर कंपनी पीक ऑवर्स में ऊंचे दाम पर भी बिजली खरीद रही है और उपभोक्ताओं को छूट के साथ निर्धारित दर पर ही आपूर्ति की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG Electricity Bill: स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द, सरकारी कर्मी को भेजा 1.94 लाख रुपए का बिल, मची खलबली

CG Electricity News: ऐसा है बिजली का हिसाब-किताब

  • अप्रैल 2025 में मांग पहुंची- 7006 मेगावॉट
  • मई 2026 में मांग थी- 6368 मेगावॉट
  • मांग वृद्धि- 668 मेगावॉट
  • खरीदी जा रही बिजली- करीब 800 मेगावॉट
  • एक वर्ष में वृद्धि- 10प्रतिशत

Hindi News / Raipur / CG Electricity News: भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली की मांग, ऐसा है बिजली का हिसाब-किताब, जानें..

ट्रेंडिंग वीडियो