scriptदंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की PM मोदी ने की प्रशंसा, कहा- कभी पिछड़ेपन और हिंसा की थी पहचान… | PM Modi praised Dantewada Science Center | Patrika News
रायपुर

दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की PM मोदी ने की प्रशंसा, कहा- कभी पिछड़ेपन और हिंसा की थी पहचान…

CG News: रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 121वीं कड़ी का श्रवण किया।

रायपुरApr 28, 2025 / 08:48 am

Shradha Jaiswal

दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की PM मोदी ने की प्रशंसा, कहा- कभी पिछड़ेपन और हिंसा की थी पहचान...
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 121वीं कड़ी का श्रवण किया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: मन की बात…

पीएम ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की सराहना करते हुए कहा, दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र आज पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जहां बच्चों को थ्री-डी प्रिंटर, रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है। बच्चों का तकनीक के प्रति यह जुड़ाव भारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा को दर्शाता है।
मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि विज्ञान और नवाचार के प्रति देश के युवाओं में बढ़ता आकर्षण भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मोदी ने कहा, आज भारत के युवा तेजी से विज्ञान, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। वे इलाके, जो कभी पिछड़ेपन और हिंसा के लिए पहचाने जाते थे, अब नवाचार के केन्द्र बन रहे हैं।

विज्ञान से जोड़ने का प्रेरक माध्यम: साय

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच है। मोदी के विचार और संदेश आज पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। मन की बात के माध्यम से देश के कोने-कोने में हो रहे नवाचारों, सामाजिक पहलों और सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी आमजन तक पहुंचती है, जिससे पूरे समाज में जागरूकता और ऊर्जा का संचार होता है।
साय ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र अब वैज्ञानिक चेतना और नवाचार का केन्द्र बन रहा है, जो विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री की यह सराहना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्साहवर्धक संकेत है।

Hindi News / Raipur / दंतेवाड़ा विज्ञान केंद्र की PM मोदी ने की प्रशंसा, कहा- कभी पिछड़ेपन और हिंसा की थी पहचान…

ट्रेंडिंग वीडियो