scriptRaipur News: अनवर से मिलने गए बेटे शोएब ढेबर का जेल में उत्पात, मुलाकात पर लगाया 3 माह का बैन | Anwar's son Shoaib Dhebar created a ruckus in jail when he went to meet him | Patrika News
रायपुर

Raipur News: अनवर से मिलने गए बेटे शोएब ढेबर का जेल में उत्पात, मुलाकात पर लगाया 3 माह का बैन

Raipur News: अनवर ढेबर से मुलाकात करने के लिए उनके अधिवक्ता जेल में गए थे। इस दौरान मना करने और नियमावली की जानकारी देने के बाद भी मुलाकाती कक्ष में जबरदस्ती पहुंच गया था।

रायपुरAug 08, 2025 / 04:13 pm

Love Sonkar

Raipur News: अनवर से मिलने गए बेटे शोएब ढेबर का जेल में उत्पात, मुलाकात पर लगाया 3 माह का बैन

सेंट्रल जेल रायपुर
(Photo Patrika)

Raipur News: शराब और कस्टम मिलिंग घोेटाले में जेल भेजे गए अनवर ढेबर से मिलने गए पुत्र शोएब ढेबर पर कैदियों और बंदियों से मुलाकात करने पर 3 महीने के लिए रोक लगाई गई है। जेल अधीक्षक योगेश क्षत्री द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि जेल अधिकारियों की अनुमति के बिना शोेएब ने जबरदस्ती मुलाकात कक्ष में प्रवेश कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। जबकि जेल नियमावली के अनुसार अधिवक्ता द्वारा आवेदन देने पर अभिरक्षा में रखे गए आरोपी से मुलाकात कराई जाती है।
इसी तरह उसके परिजनों को सप्ताह में एक बार मुलाकात की अनुमति है। लेकिन, शोएब ने अधिवक्ता मुलाकात के समय संबंधित अधिकारियों द्वारा मना किए जाने के बावजूद जबरन प्रवेश किया। जिससे जेल के सुरक्षा और संचालन व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हुआ। इस मामले की उप जेल अधीक्षक एमएन प्रधान ने जांच कर रिपोर्ट के आधार पर प्रतिबंध लगाया गया है। बताया जाता है कि अनवर ढेबर से मुलाकात करने के लिए उनके अधिवक्ता जेल में गए थे। इस दौरान मना करने और नियमावली की जानकारी देने के बाद भी मुलाकाती कक्ष में जबरदस्ती पहुंच गया था। जिसे बाद में बाहर निकाला गया।

जेल नियमों का हवाला

सेंट्रल जेल अधीक्षक रायपुर द्वारा जारी आदेश में जेल नियमावली के नियम 690 का हवाला दिया गया है। इसमें बताया गया है कि जेल परिसर की सुरक्षा एवं अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसे कृत्यों को गंभीरता से लिया गया है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति को रोका जा सकें।

Hindi News / Raipur / Raipur News: अनवर से मिलने गए बेटे शोएब ढेबर का जेल में उत्पात, मुलाकात पर लगाया 3 माह का बैन

ट्रेंडिंग वीडियो