आतंकियों को समूल नष्ट करने की आवाज उठाई
आनंदमार्ग प्रचारक संघ ने मौन रैली निकालकर आतंकी हमले की निंदा की। सुभाष स्टेडियम से डॉ. आंबेडकर चौक तक भारत सरकार से आतंकियों को समूल नष्ट करने की आवाज उठाई। आनंदमार्ग प्रचारक संघ रायपुर के भुक्ति प्रधान यदुनाथ, आचार्य अर्पितानंद अवधूत एवं अवधुतिका आनंद हितव्रता आचार्या ,आचार्य रितेश्वरानंद अवधूत शामिल थे।
कड़ी कार्रवाई की मांग
मित्रगण समिति बीरगांव के सदस्यों ने श्रीराम चौक पर पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष शेषनाथ तिवारी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय से जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की मांग की। कबीरपंथ समाज ने निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। शाम 7 बजे नवोदित वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब की प्रेरणा से सद्गुरु कबीर चौक सिविल लाईन में कैंडल जलाकर कबीरपंथ समाज ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दुख व्यक्त किया।
सख्त कार्रवाई कर सबक सिखाने को कहा
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छत्तीसगढ़ प्रांत ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. सलीम राज के नेतृत्व में लोग विरोध प्रदर्शन में जुटे। उन्होंने कहा, आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। पहलगाम जैसी घटना अब दोबारा देश में न हो। केंद्र सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई कर सबक जरूर सिखाएगी।