scriptCG News: आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सप्लाई पर कार्रवाई, 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट | Action on poor quality supplies in Anganwadi centres | Patrika News
रायपुर

CG News: आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सप्लाई पर कार्रवाई, 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट

CG News: रायपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए भेजी गई सामग्री घटिया पाए जाने पर छह एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

रायपुरJul 13, 2025 / 10:47 am

Shradha Jaiswal

CG News: आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सप्लाई पर कार्रवाई, 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट(photo-patrika)

CG News: आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सप्लाई पर कार्रवाई, 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए भेजी गई सामग्री घटिया पाए जाने पर छह एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। यह कार्रवाई महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्य स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट पर की है।
रिपोर्ट के आधार पर दोषी एजेंसियों मेसर्स नमो इंटरप्राईजेस, मेसर्स आयुष मेटल, मेसर्स अर्बन सप्लायर्स, मेसर्स मनीधारी सेल्स, मेसर्स ओरिएंटल सेल्स, सोनचिरिया कॉर्पोरेशन एजेंसियों को जेम पोर्टल से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, भविष्य में ये एजेंसियां किसी भी प्रकार की सामग्री की शासकीय सप्लाई नहीं कर पाएंगी। विभाग द्वारा इन सभी से घटिया सामग्रियों को वापस मंगाकर मानकों के अनुरूप सामग्री की आपूर्ति कराई गई है।

CG News: समिति की रिपोर्ट पर की कार्रवाई

बता दें कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और महिलाओं के लिए भेजी गई सामग्रियों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। इसके बाद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देश पर राज्य स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया। इसमें संयुक्त संचालक (वित्त), सीएसआईडीसी और जीईसी रायपुर के तकनीकी प्रतिनिधि, संबंधित जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक (आईसीडीएस) और दो तकनीकी निरीक्षण एजेंसियों एसजीएस इंडिया और आईआरक्लास सिस्टस के विशेषज्ञ शामिल थे। समिति ने सभी जिलों में सामग्री की गुणवत्ता का भौतिक परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट संचालनालय को सौंपी।

खरीदी थी 23.44 करोड़ रुपए की सामग्री

महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार वर्ष 2024-25 में कुल 23.44 करोड़ रुपए की सामग्री जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों में इसे 40 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जिसे विभाग ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। विभाग ने बताया कि पूरी क्रय प्रक्रिया पारदर्शी रही और सभी सामग्रियों की सप्लाई से पहले और सप्लाई के बाद गुणवत्ता जांच कराई गई।

जांच रिपोर्ट में ये पाया गया

राज्य स्तरीय जांच समिति द्वारा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जशपुर, सरगुजा और जांजगीर-चांपा जिलों में जाकर प्रदाय की गई सामग्रियों का गहन निरीक्षण किया गया। समिति की रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ टेबल स्थानों पर असेंबल नहीं हुए थे, जिन्हें बाद में सही कराया गया। अनाज कोठी भारतीय मानक (बीआईएस) के अनुरूप नहीं मिलने पर मेसर्स नमो इंटरप्राइजेस और आयुष मेटल से सामग्री बदली गई और दोनों को जेम से प्रतिबंधित किया गया।
स्टील ट्रे की साइज और वजन में भिन्नता पर मेसर्स अर्बन सप्लायर्स, मनीधारी सेल्स व ओरिएंटल सेल्स से रिप्लेसमेंट कराया गया। तवा की गुणवत्ता कम मिलने पर मेसर्स सोनचिरैया कॉर्पोरेशन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। कढ़ाई हल्की वजन भिन्नता को छोड़कर अधिकांश मापदंडों पर ठीक पाई गई। अन्य सामग्रियां जैसे अलमारी, कुकर, चमच व गिलास अधिकतर स्थानों पर मानकों के अनुरूप पाई गईं।

Hindi News / Raipur / CG News: आंगनबाड़ी केंद्रों में घटिया सप्लाई पर कार्रवाई, 6 एजेंसियां ब्लैकलिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो