CG Job Fraud: छात्रावास अधीक्षक बनाने के नाम पर 20 लाख ठगे
आरोपी ने 2 अक्टूबर 2023 में 20,50,000 रुपए ले लिए। पीड़ित ने यह भी बताया कि अक्टूबर 2023 में आरोपी डेविड तिग्गा से पचपेड़ी नाका में उसकी मुलाकात हुई थी। दोनों में जान पहचान होने के बाद आरोपी ने बताया कि वह नवा रायपर के इन्द्रावती भवन में क्लर्क है। बड़े-बडे अधिकारियों से पहचान है और सरकारी नौकरी लगवाता हूं। उसी समय अक्टूबर 2023 मे आदिम जाति अनुसूचित जाति विभाग में
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों के लिए विज्ञापन भी निकला था। तब आरोपी दधीबल ने बोला कि तुम छात्रावास अधीक्षक का फार्म भर दो। परीक्षा सितम्बर 2024 में होगी। नौकरी के लिए 11 लाख रुपए लगेंगे। इस पर मैं और मेरे दोस्त संजय चौहान ने कुल 20,50,000 रुपए देने की बात तय की। अपनी बहन के बैंक खाते और यूपीआई के माध्यम से 10,50000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
आरोपी की तलाश जारी
वहीं संजय चौहान ने साले के बैंक खाते से दधीबल के खाते में 10,00,000 रुपए
ट्रांसफर कर दिए। दधीबल ने दोनों को फार्म भरने और प्रवेश पत्र अपने व्हाट्सअप पर मंगवाए। दिसम्बर 2024 को आए रिजल्ट में जब हमारा नाम नहीं आया तो दधीबल से हमने इस बारे में पूछताछ की।
इस पर उसने कहा कि जल्द ही तुम लोगों का नाम आ जाएगा। उसने किसी अधिकारी से बात करने का दावा भी किया था। बार-बार रुपये मांगने पर उसने 10 लाख रुपए का चेक दिया जो बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई।