scriptCG News: रायगढ़ में विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी, MIC ने प्रस्तावों पर लगाई मुहर | Development works worth 11 crore 41 lakh approved in MIC meeting of Raigarh Municipal Corporation | Patrika News
रायगढ़

CG News: रायगढ़ में विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी, MIC ने प्रस्तावों पर लगाई मुहर

CG News: रायगढ़ जिले में नगर निगम में मंगलवार की सुबह एमआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में मेयर इन कौसिंल ने शहर विकास के लिए 11 करोड़ 41 लाख रुपए के प्रस्तावों को स्वीकृति दी।

रायगढ़Jul 30, 2025 / 04:14 pm

Shradha Jaiswal

रायगढ़ में विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी(photo-patrika)

रायगढ़ में विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नगर निगम में मंगलवार की सुबह एमआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में मेयर इन कौसिंल ने शहर विकास के लिए 11 करोड़ 41 लाख रुपए के प्रस्तावों को स्वीकृति दी। इसमें नगर निगम प्रांगण में बन रहे पानी टंकी से वार्ड क्रमांक 19 में पाइप लाइन विस्तार करने के लिए 86 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा अन्य कार्य हैं।

CG News: रायगढ़ नगर निगम की बड़ी पहल

महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। इसमें पीडब्ल्यूडी उप संभाग द्वारा शहर ढिमरापुर चौक से कोतरा रोड थाना तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें जल आपूर्ति के लिए बिछाए गए पाइप लाइन का विस्थापन, फीडर एवं डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 5 करोड़ 66 लाख रुपए के स्टीमेट एमआईसी में स्वीकृत किया गया है।
इसी तरह ढिमरापुर चौक से पतरापाली जिंदल मार्ग, उर्दना चौक से सर्किट हाउस चौक तक, रायगढ़ कोतरा नंदेली मार्ग, रायगढ़ लाइंग महापल्ली मार्ग, टीवी टावर से मेडिकल कॉलेज सड़क का भी चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसमें जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्थापन के कार्यों के स्टीमेट को स्वीकृत किया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 19 में 20 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक एवं फीडर लाइन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने के लिए 86 लाख 28 हजार रुपए के स्टीमेट को स्वीकृत किया गया।

शहर के लिए स्वीकृत हुए 11.41 करोड़ के प्रोजेक्ट्स

वहीं निगम क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रीट लाइट मरमत के लिए विभिन्न वाट के एलईडी लाइट, एल्युमिनियम वायर, एक एवं तीन फेस टाइमर आदि के लिए एक करोड़ 26 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रिक्त 2 गोदाम एवं चार दुकानों का आवंटन के लिए मंगाए गए ऑफर दर को स्वीकृत दी गई है।
इसके अलावा निगम क्षेत्र के अंतर्गत आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न मरमत, संधारण, सौंदर्यीकरण कार्य, उद्यान विकास कार्य, आदर्श मुक्तिधाम निर्माण कार्य, शहर के कुओं का जीर्णोंद्धार, पाइप लाइन, सीवर लाइन शिटिंग, ऑक्सीजोन निर्माण जैसे 12 कार्यों को स्वीकृति दी गई। साथ ही निगम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम में टेंट, कुर्सी, माइक, लाइट आदि को स्वीकृत दर पर कार्य कराए जाने की सहमति दी गई।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में एजेंडा से संबंधित पूर्ण जानकारी कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दी। बैठक में एमआईसी सदस्य पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, पूनम सोलंकी, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत, उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इन कार्यों को भी मिली मंजूरी

केलो विहार कयाघाट मार्ग के केलो नदी पर पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य एक करोड़ 27 लाख से होगा। इसमें वाटर सप्लाई, सीवरेज पाइप लाइन, विद्युत पोल शिटिंग एवं अन्य संरचना को विस्थापित करने संबंधित एजेंडा को स्वीकृत किया गया। इसी तरह आर्किटेक्ट, इंजीनियरिंग, स्ट्रैक्चर और इससे रिलेटेड सर्विस संबंधित कार्य को स्वीकृत किया गया। 48 लाख की लागत से छाता मुड़ा में रोड से बस्ती तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई। साथ विभिन्न स्थल परिवर्तन कर 23 लाख रुपए से ज्यादा के सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई।

पेंशन प्रकरण को दी गई स्वीकृति

सबसे पहले राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत आए आवेदनों पर चर्चा करते हुए 13 पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा पेंशन योजना के 19 पात्र हितग्राहियों के पेंशन की स्वीकृति दी गई। जल एवं उद्यान विभाग के अंतर्गत 102 प्लेसमेंट कर्मचारियों के लिए प्राप्त निविदा पर चर्चा की गई। इसमें न्यूनतम दर को स्वीकृत किया गया। कार्य की लागत एक करोड़ 65 लाख 10 हजार रुपए है, जिसमें 3.75 एबो दर को स्वीकृति दी गई।

Hindi News / Raigarh / CG News: रायगढ़ में विकास योजनाओं को मिली हरी झंडी, MIC ने प्रस्तावों पर लगाई मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो