scriptCG Fraud News: 25 लाख की धोखाधड़ी! वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो लोगों ने लगाया चूना… | 25 lakh fraud! Vehicle registration | Patrika News
रायगढ़

CG Fraud News: 25 लाख की धोखाधड़ी! वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो लोगों ने लगाया चूना…

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वाहन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर २५ लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।

रायगढ़Jul 30, 2025 / 04:27 pm

Shradha Jaiswal

25 लाख की धोखाधड़ी! वाहन रजिस्ट्रेशन(photo-patrika)

25 लाख की धोखाधड़ी! वाहन रजिस्ट्रेशन(photo-patrika)

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वाहन रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर २५ लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने जगदलपुर में रहने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के बोईरदादर क्षेत्र के कृष्ण वाटिका में रहने वाला राकेश कुमार वाहनों की खरीदी बिक्री का काम करता है।

संबंधित खबरें

राकेश ने चक्रधर नगर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2021 में महिन्द्र फायनेंस चोला मंडलम फायनेंस और मेग्मा फायनेंस द्वारा अधिग्रहित की गई करीब 50 वाहन कार, ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जगदलपुर में नीलामी में खरीदा। उक्त वाहन व जेसीबी मशीन पुराने मॉडल के होने के कारण उनका पंजीयन जगदलपुर आरटीओ ऑफिस में होना था।

CG Fraud News: वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर की ठगी

इसको लेकर राकेश कुमार की मुलाकात जगदलपुर निवासी अजय उर्फ अज्जु पिल्लई और उसका साथी विपिन साहू से हुई। उन दोनों ने स्वयं को एजेंट बताकर आरटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करा देने की बात कहकर वाहनों का विवरण मांगा। राकेश कुमार ने उन्हें वाहनों और जेसीबी मशीन का विवरण दिया। साथ ही अक्टूबर 2021 में अज्जु और विपिन ने सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीयन शुल्क के नाम पर अलग-अलग समय पर रुपए की मांग की।
ऐसे में राकेश ने अपनी पत्नी संध्या नागवानी, परिचितों के खाते से फोन पे के माध्यम से किस्तों में 25 लाख रुपए दिए। इस दौरान अज्जु पिल्लई और विपिन ने 14 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन राकेश के नाम नहीं करते हुए अन्य व्यक्तियों के नाम से करा दिया। उस रजिस्ट्रेशन को आरटीओ ऑफिस ने निरस्त कर दिया। इससे राकेश ने अज्जु व विपिन से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने सुधार कराने की बात कही। हालांकि राकेश को गड़बड़ी किए जाने की आशंका हुई।

पुलिस की ली शरण

पीड़ित जगदलपुर के आरटीओ ऑफिस पहुंचे और जानकारी ली तो यह खुलासा हुआ कि वाहनों का टैक्स नहीं जमा के कारण पंजीयन निरस्त किया गया है। इससे राकेश को यह समझ आ गया कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। ऐसे में वे अज्जु व विपिन से रुपए लौटाने करने लगा तो वे दोनों टालमटोल करने लगे। थक हार कर पीड़ित ने सोमवार को चक्रधर नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Raigarh / CG Fraud News: 25 लाख की धोखाधड़ी! वाहन रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो लोगों ने लगाया चूना…

ट्रेंडिंग वीडियो