scriptCG Train Cancelled: 27 अगस्त से 2 सितंबर तक लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें list… | CG Train Cancelled: Local and express trains canceled | Patrika News
रायगढ़

CG Train Cancelled: 27 अगस्त से 2 सितंबर तक लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें list…

CG Train Cancelled: रायगढ़ जिले में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 206 किमी चौथी रेल लाइन का कार्य चल रहा है। इससे अलग-अलग कार्य को लेकर रेलवे द्वारा ब्लाक लेकर कार्य पूर्ण किया जा रहा है।

रायगढ़Aug 06, 2025 / 02:50 pm

Shradha Jaiswal

CG Train Cancelled: 27 अगस्त से 2 सितंबर तक लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें list...(photo-patrika)

CG Train Cancelled: 27 अगस्त से 2 सितंबर तक लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें list…(photo-patrika)

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 206 किमी चौथी रेल लाइन का कार्य चल रहा है। इससे अलग-अलग कार्य को लेकर रेलवे द्वारा ब्लाक लेकर कार्य पूर्ण किया जा रहा है। इसका असर यात्री ट्रेनों पर पड़ रहा है। अब 27 अगस्त से दो सितंबर तक रायगढ़ स्टेशन में चौथी लाइन के तहत यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य होना है। इससे त्यौहारी सीजन में करीब 30 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, इससे यात्रियों को परेशान होना पडे़गा।

CG Train Cancelled: त्योहारी सीजन में यात्रियों को होना पड़ेगा परेशान

जानकारी के अनुसार बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन में से अब तक 150 किलोमीटर से अधिक का रेल लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इससे यह कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर तक अलग-अलग तिथियों में होगा। जिससे इस दौरान अतिआवश्यक होने पर ही गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा।
हालांकि रेल यात्रियो को कम से कम असुविधा इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। इससे रेल विकास से संबधित कार्य पूर्ण करने के लिए अलग-अलग तिथियों में 30 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। जिसमें रायगढ़-बिलासपुर के बीच चलने वाली मेमू को भी रद्द किया गया है, जिसमें 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक रायगढ़-बिलासपुर मेमू व 1 से 15 सितम्बर तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द रहेगी।

रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें

रेल विकास कार्य के लिए रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से दो सितंबर तक तथा 31 अगस्त से 03 सितंबर तक बिलासपुर-टाटानगर एक्प्रेस रद्द रहेगी, इसके साथ ही 3 सितम्बर को टाटानगर-इतवारी तथा इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
वहीं 30 अगस्त को ट्रेन नंबर 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस तथा ट्रेन नंबर 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 31 अगस्त को कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस व 02 सितम्बर कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 अगस्त को हटिया-पुणे तथा 03 सितम्बर को पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 अगस्त को पूरी-जोधपुर व 30 अगस्त को जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 30 अगस्त को उदयपुर-शालीमार व 31 अगस्त को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 अगस्त को मालदा- सूरत व 01 सितम्बर को सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 27 एवं 28 अगस्त पोरबंदर-शालीमार व 29 एवं 30 अगस्त को शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 अगस्त को ट्रेन नंबर 17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह व 01 सितम्बर को जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29 अगस्त को बिलासपुर-पटना व 31 अगस्त को पटना- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द। 02 सितम्बर को हावड़ा-मुंबई व 03 सितम्बर को मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 29 अगस्त को कुर्ला-शालीमार व 31 अगस्त को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां

31 अगस्त से 15 सितम्बर तक ट्रेन नंबर 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुडा- गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। इसी तरह 30 अगस्त, 01, 02, 03, 04, 06, 08, 09, 10, 11 एवं 13 सितम्बर को ट्रेन नंबर 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी तथा 01, 03, 04, 05, 06, 08, 10, 11, 12, 13 एवं 15 सितम्बर को ट्रेन नंबर 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस बिलासपुर से ही निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
वहीं 31 अगस्त एवं 01, 02, 03, 04, 05, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 14 एवं 15 सितम्बर को गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर में ही समाप्त होगी तथा 01, 02, 03, 04, 05, 06, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 15 एवं 16 सितम्बर को रायगढ़ से चलने वाली रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगी ट्रेनें

परिर्वर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों में 30 अगस्त को गाडी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी। साथ ही 01 सितम्बर को गाडी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा से चलेगी।
इसी तरह 29 अगस्त एवं 01 सितम्बर को गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर तथा 31 अगस्त एवं 02 सितम्बर को गाडी संख्या 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा से चलेगी। वहीं 30 अगस्त एवं 01 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12101 कुर्ला-शालीमार रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा तथा 01 एवं 03 सितम्बर को गाड़ी संख्या 12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

Hindi News / Raigarh / CG Train Cancelled: 27 अगस्त से 2 सितंबर तक लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें list…

ट्रेंडिंग वीडियो