scriptदशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गई महिला की अचानक मौत, पहले ही गुजर चुका है पति, अनाथ हो गई बेटी | A woman who went to attend the Dashkarma program suddenly died | Patrika News
रायगढ़

दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गई महिला की अचानक मौत, पहले ही गुजर चुका है पति, अनाथ हो गई बेटी

Raigarh News: दशकर्म में शामिल होने गई, एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाते समय मौत हो गई।

रायगढ़Jul 28, 2025 / 06:23 pm

Khyati Parihar

मौत (Photo source- Patrika)

मौत (Photo source- Patrika)

CG News: दशकर्म में शामिल होने गई, एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाते समय मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के मालीडीपा-बोईरदादर निवासी सुभाषिनी डेल्की पति स्व. धनसाय डेल्की (50 वर्ष) शनिवार को अपनी बेटी प्रेमशिला के साथ स्कूटी से दशकर्म में शामिल होने के लिए विश्वनाथपाली गई हुई थी, इस दौरान सुबह करीब 11 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, इससे उसके रिश्तेदारों ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक जांच में ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

अनाथ हो गई बेटी

मृतिका के परिजनों ने बताया इसका पति धनसाय डेल्की पटवारी था, जिसकी काफी समय पहले ही मौत हो गई थी, जिससे उसके पेंशन की राशि से सुभाषिनी अपनी इकलौती बेटी का पालन-पोषण कर रही थी। लेकिन अब अचानक इसकी भी मौत होने के बाद उसके बेटी के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, अब उसका देख-भाल करने वाला कोई नहीं है, जिसको लेकर अब बेटी प्रेमशिला के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

Hindi News / Raigarh / दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने गई महिला की अचानक मौत, पहले ही गुजर चुका है पति, अनाथ हो गई बेटी

ट्रेंडिंग वीडियो