मौसम में 21 अगस्त से होगा बदलाव
मौसम विभाग ने बताया कि 21 अगस्त से मौसम बदलने लगेगा। 21 से 24 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। खासतौर पर 23 और 24 अगस्त को पूर्व से पश्चिमी यूपी तक तेज बारिश होगी। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है और वज्रपात का भी खतरा है।इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आस-पास के जिलों में दी गई है। वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में भी तेज बारिश हो सकती है।आगरा और उरई में सबसे ज्यादा गर्मी
सोमवार को आगरा में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस और तेज धूप के कारण लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हुई। वहीं, उरई प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।