वन-टाइम रजिस्ट्रेशन में बड़ा बदलाव
UPPSC ने ओटीआर पेज पर एक फ्लैश मैसेज जारी कर इस बदलाव की जानकारी दी है। अब कोई भी उम्मीदवार जिसने पंजीकरण के समय अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर गलत भर दिया था, वह सीधे ओटीआर पोर्टल पर जाकर इसे सही कर सकता है। इससे पहले ओटीआर नंबर मिलने के बाद उम्मीदवार केवल नाम पिता का नाम, जन्मतिथि और पता जैसे व्यक्तिगत विवरण में ही बदलाव कर सकते थे। मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, गृह राज्य या गृह जनपद में बदलाव संभव नहीं था।
28.54 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया पंजीकरण
UPPSC की जानकारी के अनुसार अब तक ओटीआर पोर्टल पर 28.54 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकरण कर चुके हैं। इनमें से कई उम्मीदवारों ने शिकायत की थी कि गलत मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज होने के कारण उन्हें समय पर जानकारी नहीं मिल रही थी। नए नियम से यह समस्या दूर होगी और सभी उम्मीदवार अपने संपर्क विवरण सही कर पाएंगे।
ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे
विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव उम्मीदवारों के लिए बहुत लाभकारी है। अब वे बिना किसी परेशानी के अपने ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे और UPPSC की सभी नोटिफिकेशन और जानकारी समय पर प्राप्त कर पाएंगे। यह कदम आयोग की ओर से एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है, जो उम्मीदवारों की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ाएगा। इस नई सुविधा का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार सीधे UPPSC के ओटीआर पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने विवरणों को सही कर सकते हैं। इससे लाखों उम्मीदवारों की तैयारी और जानकारी में आसानी होगी।