21 अगस्त से 24 अगस्त तक भारी बारिश का दौर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 24 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 21 अगस्त को मुरादाबाद मंडल समेत मध्य और पूर्वी यूपी में तेज बारिश हो सकती है। 22 अगस्त से बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी, जबकि 23 और 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक बादल जमकर बरसेंगे।
50 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 50 से अधिक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके साथ ही वज्रपात (Lightning Strike) का भी खतरा बना रहेगा। इस दौरान दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
21 और 22 अगस्त को मुरादाबाद, रामपुर, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। वहीं, सहारनपुर, शामली, संभल, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।