अगस्त में मिल सकती है भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी
शिक्षा निदेशालय अब इन रिक्त पदों का विवरण ऑनलाइन अधियाचन पोर्टल पर अपलोड करने की तैयारी में है। पोर्टल में आई तकनीकी समस्याओं को लगभग दूर कर लिया गया है। संभावना है कि अगस्त में कार्मिक विभाग पोर्टल को हरी झंडी दे देगा, जिससे भर्ती प्रक्रिया की आधिकारिक शुरुआत हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक, TGT के करीब 24,000 और PGT के लगभग 6,000 पदों का अधियाचन विषयवार और आरक्षण के अनुसार पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
परीक्षा तक की प्रक्रिया में 4-5 महीने वक्त
विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन लेने, परीक्षा तिथि तय करने, परीक्षा केंद्र निर्धारित करने जैसे कार्यों में आयोग को 4 से 5 महीने का समय लग सकता है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय और आयोग के बीच समन्वय लगातार बना हुआ है।
आयोग पर बढ़ा दबाव
नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र पहले भी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय अब तक भर्ती से संबंधित विभागों के साथ 6 से ज्यादा बैठकें कर चुकी हैं। हालांकि अधियाचन पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है।
उधर, TGT-PGT-2022 की 4,163 रिक्तियों के लिए आवेदन तो लिए जा चुके हैं लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। इनमें TGT के 3,539 और PGT के 624 पद शामिल हैं। आयोग ने पहले 21-22 जुलाई को परीक्षा कराने की तिथि घोषित की थी, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी और प्रतियोगियों को कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं दी गई। आयोग ने TGT परीक्षा की तिथि एक सप्ताह के भीतर घोषित करने की बात कही है। वहीं, PGT परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराए जाने की संभावना है, हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।