scriptराजकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती से बाहर होंगे लाखों ओवरएज उम्मीदवार, उम्र सीमा में नहीं मिली राहत | Lakhs of overage aspirants may miss out on government school teacher recruitment in UP | Patrika News
प्रयागराज

राजकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती से बाहर होंगे लाखों ओवरएज उम्मीदवार, उम्र सीमा में नहीं मिली राहत

उत्तर प्रदेश में सात साल बाद आने वाली LT ग्रेड शिक्षक भर्ती से ओवरएज हो चुके हजारों अभ्यर्थियों को झटका लगा है। 14 जुलाई को जारी विज्ञापन में अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई। अब ये अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे।

प्रयागराजJul 24, 2025 / 10:55 pm

Krishna Rai

teacher

Photo- Patrika

उत्तर प्रदेश में सात साल बाद आने वाली LT ग्रेड शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। ओवरएज हो चुके उम्मीदवार, जो उम्मीद लगाए बैठे थे कि उम्र सीमा में छूट मिलेगी, अब भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।

अधिकतम आयु सीमा में कोई राहत नहीं 

14 जुलाई को UPPSC ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया, लेकिन उसमें अधिकतम आयु सीमा में कोई राहत नहीं दी गई। इससे हजारों ऐसे अभ्यर्थी जो अब 40 वर्ष या उससे अधिक के हो चुके हैं, आवेदन नहीं कर पाएंगे। भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई को जारी होना है और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों को अब भी उम्मीद है कि सरकार या आयोग अंतिम समय में कोई राहत का फैसला ले सकता है, लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं दिख रहा।

सात साल में हजारों हुए ओवरएज

LT ग्रेड भर्ती का पिछला विज्ञापन मार्च 2018 में आया था। तब से अब तक कोई नई भर्ती नहीं आई, जिसके कारण हजारों प्रतियोगी ओवरएज हो गए हैं।प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रहीं प्रतियोगी छात्रा अर्चना ने बताया कि अब उनकी उम्र 40 वर्ष दो माह हो चुकी है। अगर यह भर्ती हर साल आती तो वह कई बार परीक्षा में शामिल हो चुकी होतीं। उन्हें भरोसा है कि अब तक चयन भी हो गया होता, लेकिन सालों से कोई मौका नहीं मिला।
रायबरेली के संदीप कुमार, झांसी की रमा, गोरखपुर की ज्योति मिश्रा और प्रयागराज के सामंत पांडेय समेत कई प्रतियोगी अब इस बार भी फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

सरकार से मांग

प्रतियोगी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और UPPSC अध्यक्ष को पत्र भेजकर मांग की है कि जिस तरह हाल ही में आरक्षी (कॉन्स्टेबल) भर्ती में मानवता के आधार पर 3 साल की आयु छूट दी गई, उसी तरह LT ग्रेड भर्ती में भी 5 साल की छूट दी जाए। इससे लाखों उम्मीदवारों को राहत मिल सकती है।
अब देखना ये होगा कि विस्तृत विज्ञापन जारी होने से पहले सरकार कोई राहत देती है या नहीं। अगर नहीं दी गई, तो कई अभ्यर्थियों का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

Hindi News / Prayagraj / राजकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती से बाहर होंगे लाखों ओवरएज उम्मीदवार, उम्र सीमा में नहीं मिली राहत

ट्रेंडिंग वीडियो