script4 अगस्त को यूपी के 55 जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट | Heavy rain alert in these distict of uttar pradesh see imd alert | Patrika News
प्रयागराज

4 अगस्त को यूपी के 55 जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

4 अगस्त को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज़ हवा चलने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

प्रयागराजAug 03, 2025 / 09:46 pm

Krishna Rai

4 अगस्त को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना

4 अगस्त को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना

उत्तर प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। कई जगहों पर लोगों को खाने-पीने के लिए दूसरों पर निर्भर होना पड़ रहा है। इसी बीच रामनगरी अयोध्या का मौसम भी पूरी तरह बदल गया है। लंबे समय से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को अब बारिश ने राहत दी है।

बारिश से बदला रामनगरी का मिजाज

बीते कुछ दिनों से अयोध्या में लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 4 अगस्त को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज़ हवा चलने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने गांवों को किया सतर्क

लगातार हो रही बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी किनारे बसे गांवों के लिए खतरा बढ़ गया है। इसको देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क कर दिया है और बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

यूपी के 55 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें लखनऊ, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, देवरिया समेत कई जिले शामिल हैं। गंगा, यमुना, गोमती, शारदा और रामगंगा नदियां उफान पर हैं, जिससे वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बहराइच, बलरामपुर और लखीमपुर खीरी जैसे कई शहरों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

Hindi News / Prayagraj / 4 अगस्त को यूपी के 55 जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो