scriptसमर्थन मूल्य से अधिक बाजार में मिल रहा सरसों-चने का भाव, प्रतापगढ़ में किसान सरकारी खरीद से नदारद | price of mustard and gram is higher in market than support rate farmers in Pratapgarh absent from government procurement | Patrika News
प्रतापगढ़

समर्थन मूल्य से अधिक बाजार में मिल रहा सरसों-चने का भाव, प्रतापगढ़ में किसान सरकारी खरीद से नदारद

Sarso Rate: बागवास फल सब्जी मंडी में मौजूद सरकारी क्रय केंद्र में मंगलवार को तीन किसान अपनी सरसों की फसल लेकर पहुंचे। केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधा ऑनलाइन उनके खातों में किया जाएगा।

प्रतापगढ़May 07, 2025 / 02:27 pm

Santosh Trivedi

sarso-in-Mandi

मंडी में सरसों की उपज ( फाइल )।

प्रतापगढ़ । जिले के सरकारी क्रय केंद्रों में मंगलवार से सरसों और चने की खरीद समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी गई है। राजफैड की तरफ से इसके लिए जिले में चार केंद्र स्थापित किए गए हैं। समर्थन मूल्य पर किसानों का अनाज खरीदने के लिए 1 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, लेकिन किसान सरकारी क्रय केंद्रों की तरफ रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
बागवास फल सब्जी मंडी में मौजूद सरकारी क्रय केंद्र में मंगलवार को तीन किसान अपनी सरसों की फसल लेकर पहुंचे। लेकिन बाजार का भाव अधिक होने की वजह से किसानों का रुझान सरकारी क्रय केंद्रों की तरफ नहीं है। बताया जा रहा है कि बाजार में सरसों और चने का भाव समर्थन मूल्य से अधिक है।

सरसों के लिए 3 और चने के लिए 29 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

राजफेड द्वारा स्थापित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र प्रभारी परमेश गुर्जर ने बताया कि 1 अप्रैल से चने एवं सरसों की खरीद के लिए राजफेड की ओर से पंजीकरण शुरू किया गया था। जिले में मात्र तीन किसानों ने सरसों और 29 किसानों ने चने के लिए अपना पंजीकरण करवाया। मौजूदा समय में दोनों जिंसों का बाजार भाव समर्थन्य मूल्य से ज्यादा है। ऐसे में किसान सरकारी खरीद केंद्रों में नहीं आ रहे हैं।

सरसों और चने का सरकारी रेट

दरअसल, इस बार सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों का 5950 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारीत किया है। बगवास स्थित फल सब्जी मंडी में महालक्ष्मी क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष भगवत सिंह टेरियाखेडी और उपाध्यक्ष दशरथसिंह अंजना ने मंगलवार को केंद्र की शुरुआत की। यहां पर अपनी उपज लेकर पहुंचे किसानों का स्वागत किया गया।

किसानों के खाते में उपज का भुगतान

केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधा ऑनलाइन उनके खातों में किया जाएगा। इसको लेकर पहले से तैयारी पूरी कल ली गई है। ऐसे में किसानों को उपज का भुगतान पाने में कोई कठिनाई नहीं होने वाली है।

Hindi News / Pratapgarh / समर्थन मूल्य से अधिक बाजार में मिल रहा सरसों-चने का भाव, प्रतापगढ़ में किसान सरकारी खरीद से नदारद

ट्रेंडिंग वीडियो