Mandi Prices: जयपुर की मुहाना मंडी में सब्जियों और फलों की कीमतों में बदलाव, अनार हुआ सस्ता
Daily Mandi Bhav: अनार की कीमतों में गिरावट आई है और अब यह 35 से 75 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। केला 18 से 20 रुपये और मौसमी 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
Vegetable Market Update: जयपुर। मुहाना टर्मिनल मार्केट में आज सब्जियों और फलों की थोक कीमतों में हलचल देखने को मिली। कुछ हरी सब्जियां जहां सस्ती बनी हुई हैं, वहीं कुछ फलों की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। खासकर अनार की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है।
सब्जियों की बात करें तो टमाटर हाइब्रिड 3 से 7 रुपये, पत्ता गोभी 4 से 5 रुपये, कद्दू भी 4 से 5 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। वहीं भिंडी 10 से 20 रुपये, बैंगन 10 से 15 रुपये और लोकी 8 से 14 रुपये में उपलब्ध है।
गर्मी में मांग बढ़ने वाली मिर्ची 15 से 20 रुपये, बारीक मिर्च 19 से 20 रुपये और शिमला मिर्च 14 से 18 रुपये में बिक रही है। करेले की कीमत 16 से 25 रुपये और तुरई 30 से 35 रुपये तक पहुंच गई है। अदरक 38 से 40 रुपये तथा गवार फली 40 से 50 रुपये में बिक रही है।
नींबू की कीमत 60 से 80 रुपये के बीच है, जो अभी भी महंगा बना हुआ है। वहीं खीरा (पॉलीहाउस) 15 से 16 रुपये में बिक रहा है। कैरी 18 से 22 रुपये और कटहल 17 से 20 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा है।
आलू की कीमतें 9 से 14 रुपये प्रति किलो और प्याज 8 से 16 रुपये के बीच रही। लहसुन की कीमत में बड़ा अंतर देखने को मिला, जो 30 से 80 रुपये प्रति किलो रही।
फलों के भाव में नरमी, अनार सस्ता
फल विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष आर.के. नारंग के अनुसार, अनार की कीमतों में गिरावट आई है और अब यह 35 से 75 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है। केला 18 से 20 रुपये और मौसमी 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
आम की विभिन्न किस्मों की कीमतें इस प्रकार रहीं:
आम लंगड़ा: 50 से 65 रुपये
आम हापुस: 120 से 145 रुपये
आम सफेदा: 40 से 50 रुपये
आम दशहरी: 50 से 80 रुपये
आम केसर: 65 से 85 रुपये
सेब की बात करें तो कश्मीरी सेब 135 से 170 रुपये और इंपोर्टेड सेब 220 से 235 रुपये प्रति किलो में बिक रहा है।
फल-सब्जी विक्रेता संघ के उपाध्यक्ष इमरान कुरैशी और आलू आढ़तिया संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम और आवक के अनुसार कीमतों में और उतार-चढ़ाव आ सकता है।