बिहार में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी: न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार…. नाव पर आयी बारात
बिहार में बाढ़ के बीच एक अनोखी शादी की बड़ी चर्चा हो रही है। जहां न बैंड-बाजा बजा है और न मोटर गाड़ी। दरअसल,दूल्हे राजा जहां बारात लेकर आए वह पूरा इलाका पानी में कुछ दिन पहले तक डूबा था।
बिहार में बाढ़ के बीच अनोखी शादी (Bhagalpur unique wedding) भी हो रही है। जहां न बैंड-बाजा बजा है और न मोटर गाड़ी। इस बारात में बाराती डीजे की धुन पर नाचते भी नहीं दिखे। दरअसल, दूल्हे राजा बारात लेकर जहां से निकल रहे थे वह पूरा इलाका कुछ दिन पहले तक पानी में डूबा था। इसलिए दूल्हे राजा बिना गाड़ी मोटर के ही बारात लेकर आए और नाव पर अपनी दुल्हनिया को लेकर विदा हो गए। इस शादी को लेकर चेहरे पर मुस्कान जरूर था, लेकिन सारे शौक और अरमानों पर पानी फिर गया था। अब यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह पूरा वाक्या बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर गांव का है। 2 सप्ताह पहले से गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण बाखरपुर पंचायत पूरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में इस गांव के देवमुनी कुमार को अपनी बारात लेकर 35 किलोमीटर की दूरी नाव से तय करनी पड़ी। बिहार और नेपाल में हो रही बारिश के कारण प्रदेश की नदियां उफान पर हैं।
नाव पर आयी बारात
गांव से नाव पर देवमुनी कुमार अपनी बारात लेकर कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के कटाकोष गांव पहुंचे। रामचंद्र चौधरी के यहां बारात नाव से पहुंची और शादी के बाद नाव से ही शादी के बाद दूल्हे अपनी दुल्हन को लेकर वापस लौटे। बारात में शामिल लोगों ने कहा कि गंगा नदी में बाढ़ आने के कारण लड़की के घर जाने के लिए कोई और रास्ता नहीं बचा था। ऐसे में नाव पर बारात को ले जाना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि बारात में केवल 25 से 30 लोग ही शामिल हुए थे।
Bhagalpur unique wedding: कटिहार में न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार…. नाव पर आयी बारात pic.twitter.com/hawihZSk3S
— Rajesh kumar ojha (@GoodMorningNe14) July 30, 2025
बारिश में भींगते बारात लेकर पहुंचे बराती
दूल्हे के घर वालों ने बताया कि बारात घर से कुछ दूर तो स्कॉर्पियो से गई थी। इसके बाद वहां से पैदल गंगा किनारे गए। फिर वहां से नाव में बैठकर बारातियों के साथ लड़की के घर कटिहार पहुंचे। उन्होंने कहा कि घर से जब बारात निकली तो आसमान साफ था, लेकिन जब नाव पर सवार हुए तो बारिश होने लगी। झमाझम बारिश के साथ भीगते हुए लड़की के घर बारात लेकर पहुंचे।
आठ घंटे का सफर तय कर पहुंचे बाराती
बारात 8 घंटे तक नाव की सवारी कर लड़की वाले के घर पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया कि लड़की का घर जाने के लिए सीधा रास्ता 35 किलोमीटर का है। लेकिन, गंगा नदी से होकर बारात को जाने में थोड़ा ज्यादा समय लगा। फिर नाव से ही ससुराल में मिला सारा सामान पलंग, तकिया, गद्दा, कुर्सी-टेबल, गोदरेज आदि लेकर दूल्हा अपने घर पहुंचा।
बारिश की पानी से नदियों में उफान
बिहार में गंगा और कोसी नदी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है। बिहार के कई जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी अब गांव में घुसने लगा है। शादी एक महीने पहले निर्धारित कर ली गई थी। इसी बीच गंगा नदी में भीषण बाढ़ आ गई। बाखरपुर गांव भी बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिर गया।
Hindi News / Patna / बिहार में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी: न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार…. नाव पर आयी बारात