क्यों हुई ये घटना?
घटना को किसने अंजाम दिया, घटना क्यों हुई? पुलिस के पास फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है। हां, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है। इधर, परिवार के लोगों को अशंका है कि कुछ लोग गलत काम करने के उदेश्य से घर में प्रवेश किए थे। संभवत: उनमें से किसी एक को बच्चों ने पहचान लिया हो, इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया हो। पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है। बच्चों की लाश मिलने के बाद परिवार गुस्से में हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। ये हत्या है या हादसा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
2-3 लोगों ने घटना को दिया अंजाम
मृतक के पिता ललन गुप्ता ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘मैं ड्यूटी पर था। पत्नी ने मुझे 2.30 बजे के आस पास घटना की जानकारी दी, इसके बाद घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर मैं दंग रह गई। मामले की आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को दी, लेकिन पुलिस घटना के करीब आधे घंटे बाद पहुंची। इस घटना को 2 या 3 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। उनका कहना था कि ‘आग लगी होती तो बच्चा चिल्लाता-छटपटाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों की हत्या कर जलाया गया है।
पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी जांच की है। एफएसएल टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।