scriptPatna Crime News: पटना में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया, किसने दिया घटना को अंजाम?, पुलिस ने कहा जांच जारी है.. | Patna Crime News: Two innocent people were burnt alive in Patna, who carried out the incident? Police said investigation is going on.. | Patrika News
पटना

Patna Crime News: पटना में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया, किसने दिया घटना को अंजाम?, पुलिस ने कहा जांच जारी है..

Patna Crime News पटना से सटे जानीपुर थाना क्षेत्र में दो मासूमों को जिंदा जला दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पटनाAug 01, 2025 / 11:02 am

Rajesh Kumar ojha

Ansh and Anjali

Ansh and Anjali (file photo)

Patna Crime News पटना में अपराधियों ने गुरुवार को दो मासूमों को जिंदा जला दिया। मरने वालों की पहचान भाई-बहन के रूप में हुई है। बच्चों की मां एम्स में गार्ड का काम करती है जबकि पिता सचिवालय में प्राइवेट नौकरी किया करते थे। दोनों की उम्र 10 से 15 वर्ष बतायी जा रही है। इस मामले में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार घटना के वक्त घर में सिर्फ भाई-बहन ही थे। दोनों थोड़ी देर पहले ही स्कूल से लौटे थे।

क्यों हुई ये घटना?

घटना को किसने अंजाम दिया, घटना क्यों हुई? पुलिस के पास फिलहाल इसका कोई जवाब नहीं है। हां, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है। इधर, परिवार के लोगों को अशंका है कि कुछ लोग गलत काम करने के उदेश्य से घर में प्रवेश किए थे। संभवत: उनमें से किसी एक को बच्चों ने पहचान लिया हो, इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया हो। पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है। बच्चों की लाश मिलने के बाद परिवार गुस्से में हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। ये हत्या है या हादसा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

2-3 लोगों ने घटना को दिया अंजाम

मृतक के पिता ललन गुप्ता ने पूरे घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘मैं ड्यूटी पर था। पत्नी ने मुझे 2.30 बजे के आस पास घटना की जानकारी दी, इसके बाद घर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर मैं दंग रह गई। मामले की आस पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को दी, लेकिन पुलिस घटना के करीब आधे घंटे बाद पहुंची। इस घटना को 2 या 3 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। उनका कहना था कि ‘आग लगी होती तो बच्चा चिल्लाता-छटपटाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दोनों की हत्या कर जलाया गया है।

पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने भी जांच की है। एफएसएल टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

Hindi News / Patna / Patna Crime News: पटना में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया, किसने दिया घटना को अंजाम?, पुलिस ने कहा जांच जारी है..

ट्रेंडिंग वीडियो