scriptPatna Metro Train: पटना में मेट्रो की तैयारी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी, जानें पहले चरण में क्या होगा इसका रूट? | patna metro train start on 15th august independence day know what is its route | Patrika News
पटना

Patna Metro Train: पटना में मेट्रो की तैयारी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी, जानें पहले चरण में क्या होगा इसका रूट?

Patna Metro train पटना में 15 अगस्त को मेट्रो की शुरुआत होगी। इसको लेकर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। पहले चरण में यह ट्रेन 6.2 किमी लंबे रूट मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक चार स्टेशनों पर दौड़ेगी।

पटनाJul 24, 2025 / 09:27 pm

Rajesh Kumar ojha

Patna Metro

ट्रक से पटना पहुंचा मेट्रो का रैक। फोटो- पत्रिका

Patna Metro train स्वतंत्रता के 78वें वर्षगांठ यांनी 15 अगस्त को राजधानी वासियों को मेट्रो की सौगात देने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। यह मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी की आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में भी कामयाब होगी। इतना ही नहीं, मेट्रो की यह सौगात स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगी। यह परियोजना भविष्य में पटना के तीव्र गति से विकास की नई आधारशिला रखने वाली है। मेट्रो का संचालन शुरू करने के लिए निर्माण एजेंसियां दिन-रात दो शिफ्ट में काम कर रही हैं।

ट्रैक बिछाने का काम पूरा

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं। इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं। शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा।

स्वचालित होगा किराया संग्रह मशीन

इन चार स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण व गेट प्रणाली आदि लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। डिपो में मेट्रो के वाशिंग और मेंटेनेंस पिट के साथ कंट्रोल रूम, विद्युत सब-स्टेशन, वर्कशॉप शेड, इंस्पेक्शन शेड और ट्रैक यूनिट का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है।

स्टेशनों को अंतिम रूप दिया गया

प्राथमिक कॉरिडोर में 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है और अब स्टेशनों को अंतिम रूप देने और अन्य काम पूरे किए जा रहे हैं। आगामी 15 अगस्त को इस कॉरिडोर पर मेट्रो के परिचालन का लक्ष्य है। इसके लिए तीन बोगियों की एक रैक पिछले दिनों ही पूणे से पटना पहुंच चुकी है और इसके ट्रायल रन की तैयारी को लेकर निर्माण एजेंसियां दिन-रात काम में जुटी हैं।

Hindi News / Patna / Patna Metro Train: पटना में मेट्रो की तैयारी पूरी, इस दिन से दौड़ेगी, जानें पहले चरण में क्या होगा इसका रूट?

ट्रेंडिंग वीडियो