scriptBihar Weather: बिहार में बारिश पर लगा ब्रेक, गर्मी और उमस से लोग परेशान, पारा पहुंचा 40 डिग्री | bihar weather today Tuesday 8th july monsoon rains missing mausam news update | Patrika News
पटना

Bihar Weather: बिहार में बारिश पर लगा ब्रेक, गर्मी और उमस से लोग परेशान, पारा पहुंचा 40 डिग्री

Bihar Weather: बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। मॉनसून के कमजोर पड़ने के कारण बारिश पर  ब्रेक लग गया है। इसके साथ ही तापमान लगातार बढ़ने लगा है। बिहार के गोपालगंज का सोमवार को तापमान 39°C पहुंच गया है।

पटनाJul 08, 2025 / 08:11 am

Rajesh Kumar ojha

Bihar Weather

सांकेतिक तस्वीर- फोटो ANI

Bihar Weather बिहार में बारिश पर ब्रेक लग गया है। मानसून एक बार फिर से सुस्त पड़ गया है। बिहार में ड्राइ स्पेल शुरू हो गया है। इसके कारण ही बिहार में गर्मी और उमस बढ़ने लगा है। जिससे यहां के लोगों को परेशानी हो रही है। सोमवार को गोपालगंज का तापमान 39°C दर्ज किया गया। गोपालगंज ही नहीं कई जिलों में तापमान बढ़ने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त किया है।

बिहार में ड्राई स्पेल शुरू

बिहार में मॉनसून का “ड्राई स्पेल” शुरू हो चुका है। ड्राई स्पेल यह कब तक चलेगा, मौसम विभाग इसको लेकर फिलहाल कुछ नहीं पा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून ट्रफ के अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ खिसक जाने के कारण बारिश कम हो गई है, जिससे बिहार में बारिश पर ब्रेक लग गई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार और अंगक्षेत्र के जिलों भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई समेत नवादा और गया में आज मंगलवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर वज्रपात और मेघगर्जन समेत हल्की बारिश हो सकती है। येलो अलर्ट जारी करके मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी है।

जून में कितनी हुई बारिश

जून में पटना में इस बार केवल 61.7 मिलीमीटर ही बारिश हुई। जबकि जून 2021 में 458 एमएम, 2022 में 163 एमएम, वर्ष 2023 में 171.6 और 2024 में 75 एमएम बारिश हुई थी। इस वर्ष सबसे कम बारिश हुई।
पूर्णिया में पिछले पांच साल में सबसे कम बारिश हुई। इस वर्ष सबसे कम 76 एमएम बारिश हुई है। जबकि 2021 में 266 एमएम, 2022 में 356, 2023 में 129, 2024 में 159 एमएम बारिश हुई थी।
मुजफ्फरपुर में 44 एमएम बारिश दर्ज हुई है। जबकि 2021 में 283.4 एमएम, 2022 में 180.3, 2023 में 92, 2024 एमएम बारिश हुई है. सबौर में तो पिछले दो साल से जून में बारिश ही नहीं हुई है। सुपौल में पिछले पांच सालों में सबसे कम 21.6 एएम बारिश हुई है।
जून में भागलपुर में 128 एमएम बारिश हुई। जो कि सामान्य से काफी कम है। वर्ष 2021 में 401.5, 2022 में 152 एमएम , 2023 में 212 और 2024 में 11.5 एमएम बारिश हुई है।

Hindi News / Patna / Bihar Weather: बिहार में बारिश पर लगा ब्रेक, गर्मी और उमस से लोग परेशान, पारा पहुंचा 40 डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो