उमस और गर्मी से लोग परेशान
इधर, आसमान में बादलों की आवाजाही और बारिश नहीं होने से उमस वाली गर्मी से लोग परेशान हैं। बुधवार को भी कई जगहों पर बादल आए-गए। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। जबकि रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, जमुई एवं बांका जिले में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
पटना समेत इन शहरों में हुई बारिश
बुधवार को राजधानी पटना में दिन में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। लेकिन, रात में नौ बजे के आसपास झमाझम बारिश के बाद पटना का मौसम बदल गया। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को झारखंड की ओर बने एक सिस्टम का साथ मिलने के कारण पटना में करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। बुधवार को पटना सहित वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीवान और एक दो जिलों में बारिश हुई। इससे यहां के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पटना में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं छिटपुट बारिश के बीच सूबे में मानसून सुस्त पड़ गया है।