scriptBihar Rain Alert: पटना में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत, जानें अपने शहार का हाल | bihar weather today rain alert in patna and many many districts of bihar | Patrika News
पटना

Bihar Rain Alert: पटना में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत, जानें अपने शहार का हाल

गर्मी और उमस से परेशान पटना के लोगों को बुधवार की शाम में थोड़ी राहत मिली। आज शाम में हुई राजधानी पटना में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि गुरूवार को भी पटना में बारिश हो सकती है।

पटनाJul 09, 2025 / 09:36 pm

Rajesh Kumar ojha

Rain Alert

पटना में हुई झमाझम बारिश। फोटो -पत्रिका

Bihar Rain Alert पटना में हो रही झमाझम बारिश से पिछले दो दिनों से गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गरूवार को भी पटना में बारिश होने की संभावना है। मौसम विबाग ने पटना समते बिहार के 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को खुले स्थान पर जाने से मना किया गया है।

आज कैसा रहा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई को भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल सहित उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हुई है। जबकि पटना, गया सहित शेष सभी 13 जिलों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। हालांकि, मंगलवार की तरह ही आज भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क और तापमान 35°C से 40°C के बीच रहा।

कल इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार गरुवार को बिहार के पटना, ईस्ट चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर शामिल हैं। 10 जुलाई को इन जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।

Hindi News / Patna / Bihar Rain Alert: पटना में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत, जानें अपने शहार का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो