इन जिलों में होगी बारिश
बिहार के 38 जिलों में से 32 जिलों के अधिकांश जगहों पर शनिवार को मूसलाधार बारिश होगी। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल जिले में झमाझम बारिश की संभावना है। अररिया और किशनगंज में अत्यंत भारी वर्षा जबकि मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, समस्तीपुर, बेगूसराय, सुपौल, खगड़िया, मुंगेर और भागलपुर में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
क्यों हो रही है इतनी ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की द्रोणिका बिहार के दरभंगा के उपर से गुजर रही है। 5 अगस्त तक बिहार के आस-पास निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहेगा। इसके कारण उत्तर से लेकर पूरब, पश्चिम और दक्षिण बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश संभावना बन रही है। कल रविवार (03 अगस्त) को उत्तर बिहार के 19 जिलों में सबसे अधिक बारिश होगी। इसके बाद से बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आयेगी।
कैसा रहेगा अगस्त का महीना
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त महीने में दक्षिण-पश्चिम भाग यानी शाहाबाद के कुछ स्थानों में अधिकतम तापमान 34°C से कम, जबकि शेष भागों में अधिकतम तापमान 36°C से अधिक रहने की संभावना है। इस महीने बारिश की गतिविधि सामान्य रहने की संभावना है।