scriptBihar Weather: झमाझम बारिश ने बिहार के इन शहरों को कर दिया पानी-पानी, जानें कब तक होगी बारिश | bihar weather today Friday 01 august heavy rain alert in 9 districts bihar | Patrika News
पटना

Bihar Weather: झमाझम बारिश ने बिहार के इन शहरों को कर दिया पानी-पानी, जानें कब तक होगी बारिश

Bihar Weather बिहार के 9 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ठनका गिरने की भी संभावना है। कल (02) से उत्तर बिहार में अति भारी बारिश की संभावना है।

पटनाAug 01, 2025 / 08:22 am

Rajesh Kumar ojha

Monsoon Heavy Rain: आज रात से शुरू गरज-चमक के साथ शुरू होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी!

अगले सात दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी। (फोटो सोर्सः Skymet Weather)

Bihar Weather बिहार में रविवार की रात से हो रही बारिश ने कई शहरों को पानी कर दिया है। मौसम विभाग ने बिहार के 9 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ इन जिलों में ठनका और तेज आंधी चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, बांका, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय में एक दो स्थानों पर अगले दो-तीन घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। दरअसल, मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम में मानसून को सक्रिय बना रहा है।

07 अगस्त तक सक्रिय रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 07 अगस्त तक बिहार में मौसम सक्रिय रहेगा। इसके लेकर बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस वजह से 07 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान जहां, कई नदियों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है, वहीं तेज हवा और बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान भी हो सकता है। इसलिए मौसम विभाग ने राज्य में लोगों का सतर्क रहने के लिए कहा है।

दो दिन होगा मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 1 और 2 अगस्त को पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार में बहुत अधिक बारिश हो सकती है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा समेत अन्य जिलों में अगले दो दिन बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में राज्य में अच्छी बरसात होने की पूरी संभावना है।

Hindi News / Patna / Bihar Weather: झमाझम बारिश ने बिहार के इन शहरों को कर दिया पानी-पानी, जानें कब तक होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो