scriptवोटर लिस्ट पर EC ने शेयर किया ताजा अपडेट, राहुल गांधी का दावा- गड़बड़ी के 100% हैं सबूत | Bihar voter list revision ec update 21 lakh deceased over 7 lakh duplicate voters | Patrika News
पटना

वोटर लिस्ट पर EC ने शेयर किया ताजा अपडेट, राहुल गांधी का दावा- गड़बड़ी के 100% हैं सबूत

Bihar Voter List Revision चुनाव आयोग का बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण काम तेजी से चल रहा है। आयोग की ओर से शेयर किए गए ताजा अपडेट चौंकाने वाले हैं।

पटनाJul 24, 2025 / 09:51 pm

Rajesh Kumar ojha

Voter List
Bihar voter list revision बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बिहार में सियासी संग्राम जारी है। दरअसल, बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग (ईसी) प्रदेश में मतदाता सूची को दुरुस्त करने में लगा है। इसको लेकर वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में चुनाव आयोग ने गुरूवार को बिहार में मतदाता सूची को लेकर अपडेट जानकारी शेयर की है। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा गड़बड़ी के हमारे पास 100 फीसदी सबूत हैं। अगर आयोग यह सोचता है कि वह इससे बच जाएगा तो यह उसकी गलतफहमी है। राहुल के इस आरोप को चुनाव आयोग ने ‘गैरजरूरी ‘ बताते हुए आधारहीन करार दिया है।

21 लाख मतदाता की हो चुकी मौत

चुनाव आयोग के अनुसार 24 जुलाई तक अब तक 99 प्रतिशत मतदाताओं के नाम इस पुनरीक्षण प्रक्रिया में शामिल किए जा चुके हैं। अर्थात 99 फीसदी फॉर्म जमा करा दिए गए हैं, जबकि 15 लाख फॉर्म भरकर जमा नहीं कराए गए हैं। 21.6 लाख ऐसे मतदाता मिले हैं जिनकी मौत हो चुकी है। 28 लाख वोटर ऐसे हैं जो अपना स्थायी पता बदल चुके हैं।

7 लाख वोटर ने कई वोटर कार्ड

31.5 लाख ऐसे मतदाताओं की जानकारी जो कि स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो चुके हैं। 7 लाख वोटर ऐसे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा जगह अपना नामांकन करा रखा है। 1 लाख मतदाताओं का कोई पता नहीं चला है। 15 लाख मतदाताओं के फॉर्म अभी वापस नहीं मिले हैं। 17 करोड़ मतदाताओं (90.89 फीसदी) के फॉर्म मिले और डिजिटाइज्ड हो चुके हैं। बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम 26 जुलाई को समाप्त हो जायेगा।
एसआईआर आदेश के अनुसार मतदाता सूची 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित की जाएगी। जिसकी मुद्रित तथा डिजिटल प्रतियां सभी 12 राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रारूप सूची वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। एसआईआर आदेश के अनुसार कोई भी निर्वाचक या राजनीतिक दल 1 सितंबर 2025 तक, किसी नाम के छूट जाने पर दावा कर सकता है या किसी गलत नाम पर आपत्ति दर्ज कर सकता है।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गुरूवार को गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग किसी गलत फहमी में न रहे!। वोट चोरी करने के हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास है। हम उन्हें समय आने पर सामने भी लाएंगे। फिर आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए ये बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि “यह बहुत गंभीर मामला है। चुनाव आयोग ने कुछ बयान दिया है, यह पूरी तरह से बकवास है। सच तो यह है कि चुनाव आयोग अपना काम नहीं कर रहा है।”

Hindi News / Patna / वोटर लिस्ट पर EC ने शेयर किया ताजा अपडेट, राहुल गांधी का दावा- गड़बड़ी के 100% हैं सबूत

ट्रेंडिंग वीडियो