scriptबिहार: दरभंगा में दिनदहाड़े लड़की का अपहरण, गोद में उठाकर बाइक पर बैठाया और भाग गया, Video Viral | Bihar Crime News video viral Girl kidnapped in darbhanga Bihar | Patrika News
पटना

बिहार: दरभंगा में दिनदहाड़े लड़की का अपहरण, गोद में उठाकर बाइक पर बैठाया और भाग गया, Video Viral

बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े एक युवक ने लड़की का अपहरण कर फरार हो गया। पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

पटनाJul 31, 2025 / 04:39 am

Rajesh Kumar ojha

girl kidnaping video viral

दरभंगा में दिनदहाड़े लड़की का अपहरण। वायरल फोटो सोशल मीडिया

बिहार के दरभंगा जिले से एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण का वीडियो वायरल हो रहा है। वयरल वीडियो में एक लड़का एक लड़की को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाते दिख रहा है। इस मामले में पीड़ित लड़की के परिजनों की ओर से स्थनीय थाना में युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक सवार युवक ने दिया घटना को अंजाम

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन लड़कियां रास्ते से जा रही होती हैं। तभी एक बाइक सवार युवक आता है। तीनों लड़कियों को देखकर वह आगे निकल जाता है। फिर कुछ दुर आगे बढ़ने के बाद रुकता है। लड़की युवक को देखकर घबराकर बच्चे के साथ तेज़ी से भागती है। युवक बाइक से उसका पीछा करता है और लड़की को रोककर पहले उससे बात करता है। वीडियो में लड़की मना करते दिखती है। बावजूद युवक लड़की को जबरन उसे गोद में उठाकर अपनी बाइक पर बैठाकर भाग जाता है। जबकि लड़की के साथ चल रहा मासूम बच्चा पीछे छूट जाता है।

गांव के युवक पर लगा अपहरण का आरोप

पीड़ित लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसकी बच्ची का अपहरण गांव का ही रहने वाला हिजबुल रहमान उर्फ आरजू के द्वारा किया गया है। लड़की और आरोपी युवक अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। लड़की अपने पिता राजकुमार भगत की दुकान से घर लौट रही थी, तभी हिजबुल रहमान उर्फ आरजू ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों के अनुसर वह पहले भी लड़की के साथ छेड़खानी किया करता था। इसकी थाने में शिकायत भी की गई थी। लेकिन, पुलिस ने तब भी इस दिशा में कोई कार्रवाई की और घटना घटित होने के बाद भी इसकी शिकायत स्थानीय अलीनगर थाने में कराई गई है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Hindi News / Patna / बिहार: दरभंगा में दिनदहाड़े लड़की का अपहरण, गोद में उठाकर बाइक पर बैठाया और भाग गया, Video Viral

ट्रेंडिंग वीडियो