scriptएमपी में यहां फैली खतरनाक बीमारी, 50 से ज्यादा मरीज मिले.. | mp news diarrhea spread in panna village more than 50 patients | Patrika News
पन्ना

एमपी में यहां फैली खतरनाक बीमारी, 50 से ज्यादा मरीज मिले..

mp news: दो दिन में 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने का पता चलते ही प्रशानिक अमले में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर…।

पन्नाJul 23, 2025 / 06:37 pm

Shailendra Sharma

panna

diarrhea spread in panna village more than 50 patients (Source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक खतरनाक बीमारी ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लिया है। दो दिन में ही एक गांव के 50 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। गांव में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने की खबर लगते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया और बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और गांव में पहुंचकर शिविर लगाकर बीमार लोगों की जांच व इलाज किए। इसके साथ ही गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से साफ सफाई रखने की भी अपील की है।
देखें वीडियो-

गांव में फैला डायरिया

पन्ना जिले के शाहनगर इलाके के गिधौड़ा गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दो दिन में 50 से अधिक ग्रामीणों के बीमार होने की पुष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीएमओ डॉक्टर सर्वेश कुमार लोधी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार कैंप लगाकर मरीजों की पहचान और उपचार में जुटी है। ग्रामीणों को ORS जरूरी दवाइयां एवं प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील

गांव में बढ़ते डायरिया के प्रकोप और मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी ने एसडीएम शाहनगर से संपर्क कर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे उबला हुआ पानी पिएं, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और किसी भी लक्षण के सामने आते ही तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

Hindi News / Panna / एमपी में यहां फैली खतरनाक बीमारी, 50 से ज्यादा मरीज मिले..

ट्रेंडिंग वीडियो