scriptVIDEO : परशुराम महादेव के दर्शन करने आ रहे थे, कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मची अफरा-तफरी | VIDEO: People were coming to visit Parshuram Mahadev, car went out of control and fell into a ditch, causing chaos | Patrika News
पाली

VIDEO : परशुराम महादेव के दर्शन करने आ रहे थे, कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मची अफरा-तफरी

कार सवार सभी 7 यात्री सुर​क्षित, बगैर दर्शन किए भीलवाड़ा रवाना हो गए

पालीJul 01, 2025 / 07:00 pm

Suresh Hemnani

परशुराम महादेव के दर्शन करने आ रहे थे, कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मची अफरा-तफरी

पाली जिले के सादड़ी परशुराम महादेव घाट सेक्शन निलेशवाव पर खाई में गिरी कार।

सादड़ी(पाली)। पाली जिले के परशुराम महादेव दर्शन को आए श्रद्धालुओं की खस्ताहाल सड़क व पटरियों से अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में पलटकर पेड़ के सहारे रुक गई। कार में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कार सवार सभी सवार 7 लोग सुर​क्षित बच गए। पुलिस थानाधिकारी हनवंतसिंहसोढा की सूचना पर पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया एवं ग्रामीणों के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीलवाड़ा जिल के निवासी कार चालक धर्मेंद्र पुत्र बद्रीराम, महादेव के साथ कुल 7 लोग परशुराम महादेव के दर्शन करने आए। सादडी होकर कुंडधाम पहुंचते उससे पहले निलेशवावहरतिंगजी का बेरा विकट घाट सेक्शन में खस्ताहाल सड़क व पटरियों से कार अनियंत्रित हो गई। चालक की सूझबूझ से कार नियंत्रण करता उससे पहले बगैर सुरक्षा दीवार वाली खाई में कार जा गिरी ओर पलटकर एक पेड़ सहारे रुक गई। बीच-बचाव कर मददगार ग्रामीणों ने सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर सादड़ी पहुंचाया।
यहां से सभी श्रद्धालु वापसी बस पकड़कर बगैर दर्शन किए भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए। कार दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन व सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी पर आक्रोश पसर गया। जबकि 10 जुलाई गुरुपूर्णिमा से महादेव के पवित्र माह श्रावण की शुरुआत हो रही है। श्रद्धालुओं की बड़ीआवाजाही रहेगी। ऐसे में खस्ताहाल सड़क पटरियों से अनहोनी की आशंका से मुकर नहीं सकते।

Hindi News / Pali / VIDEO : परशुराम महादेव के दर्शन करने आ रहे थे, कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो