एसडीएम ने बताया कि सड़क समस्या के स्थाई समाधान के लिए बजट में 95 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने 6 महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक राणावत ने कहा कि स्वीकृति के बावजूद काम शुरू न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 6 माह में काम शुरू नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे। इस दौरान-सरपंच कंकू देवी परिहार, राजस्थान ओबीसी मोर्चा के प्रदेशमंत्री मोहनलाल देवासी, जोगाराम, मांगीलाल परिहार, सुमेर सिंह, अरविन्दपाल सिंह, सोहनलाल, भरत घांची, मोहनलाल बारूपाल, मुकुंद सिंह, राजेंद्र सिंह, ईश्वर दास, दिगपाल सिंह, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
गौरतलब है कि पिछले 5 वर्षों से बाली पिंडवाड़ा मेघा हाईवे रोड पर जल भराव सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत कुछ माह पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी मुलाकात कर समस्या समाधान का आग्रह करने पर बाली विधायक के आग्रह पर राजस्थान सरकार में बजट घोषणा में 95 लाख की राशि स्वीकृत की थी। बाली विधायक राणावत ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बजट घोषणा में स्वीकृत कार्य समय के साथ गुणवत्ता पूर्वक पूरे किए जाने चाहिए थे। लेकिन, बाली-पिंडवाड़ा मेघा हाईवे पर स्वीकृति के बावजूद पानी निकासी के स्थाई समाधान शुरू नहीं होने पर जिम्मेदारों के प्रति जिम्मेदारी तय कर करनी होगी, जिससे कि सरकार द्वार स्वीकृत राशि का समय पर उपयोग कर कार्य शुरू कर दिया जाता तो आज ग्रामीणों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। विधायक राणावत ने अधिकारियों को पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी दिए। ग्रामीणों ने 6 माह के भीतर कार्य शुरू नहीं होने पर पुनः आंदोलन की चेतावनी दी है।
इनका कहना…
अतिक्रमण होने की वजह से यह समस्या हो रही हैं। जिसकी वजह से निकासी बन्द हो रही हैं। जब तक अतिक्रमण नही हट पाएगा यह समस्या रहेगी। –राजीव छाजेड़, परियोजना निदेशक, राजस्थान राज्य सड़क विकास और निगम लिमिटेड, पाली