पहले ही करवा दी थी तारबंदी
विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा सहित अन्य अधिकारी कुछ दिन पहले ही विद्यालय पहुंचे थे। उन्होंने हॉल व कमरों के क्षतिग्रस्त होने व हादसे की आशंका को देखते हुए क्षतिग्रस्त हॉल सहित कमरों में प्रवेश निषेध करवाते हुए तारबंदी करवाई थी। इससे बड़ा हादसा टल गया।ग्रामीणों ने बरामदा गिराने की मांगी थी अनुमति
विद्यालय में क्षतिग्रस्त हॉल के जर्जर होने व हादसा होने की आशंका को देखते हुए सरपंच माया कंवर व पूर्व सरपंच इंद्र सिंह ईसाली के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार को मारवाड़ जंक्शन उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री को ज्ञापन सौंप कर क्षतिग्रस्त बरामदे को गिराने व भामाशाहों के सहयोग से नया बरामदा बनाने की अनुमति मांगी थी। इस विद्यालय में बरामदे के साथ पांच कमरे भी जर्जर अवस्था में है जो कभी भी गिर सकते हैं।इन्होंने कहा
मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक क्षेत्र गुड़ा मोकमसिंह गांव में स्थित ओपन हॉल के गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा था। ग्रामीण आए हुए थे, हॉल पहले से क्षतिग्रस्त था। इसे तारबंदी से सील किया हुआ था अन्य कमरे भी सील कराए हुए हैं। 27 बिंदुओं की जो रिपोर्ट है उसका भी सर्वे किया हुआ है, यह हादसा स्कूल समय के बाद में हुआ है।रामराज प्रजापत, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी, मारवाड़ जंक्शन