scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर | Road accident on Beawar-Pindwara National Highway in Sumerpur Pali of Rajasthan, 4 people died | Patrika News
पाली

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।

पालीMay 02, 2025 / 08:19 am

Anil Prajapat

Rajasthan-road-Accident-1
Pali Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में ब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। सुमेरपुर क्षेत्र में सुदामा होटल के बाहर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार जा घुसी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Pali road Accident
सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा ने बताया कि हादसे के वक्त कार में सात लोग सवार थे। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृतकों के शव सुमेरपुर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
Pali road Accident

इनकी हादसे में गई जान

पुलिस अनुसार सुरेश पुत्र सोहनलाल रावल उम्र 49 साल, सीता पत्नी सुरेश रावल उम्र 45 साल, प्रहलाद पुत्र सुरेश रावल उम्र 14 साल और विष्णु पुत्र उत्तम रावल उम्र 14 साल निवासी गण डायलाना जिला पाली को मृत घोषित किया।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में जीप ने बाइक को मारी टक्कर, सरपंच की मौके पर ही मौत

इन घायलों की हालत गंभीर

इसके अलावा अनीता पत्नी प्रवीण रावल उम्र 38 साल, दिया पुत्री प्रवीण रावल उम्र 18 साल और हर्षिता पुत्री सुरेश रावल उम्र 18 साल निवासीगण डायलाना घायल है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया है।

Hindi News / Pali / Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर ही मौत, 3 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो