इन क्षेत्रों में भरा पानी
लाखोटिया तालाब से पानी ओवरफ्लो होने पर सबसे पहले रामदेव रोड क्षेत्र में पानी का भराव हुआ। इसके बाद ढंढ नाडी श्मशान मार्ग, पिंजरा पोल गोशाला, मोची कॉलोनी, कुम्हारों का वास, पीएण्डटी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, रामरहीम कॉलोनी, जवाहर नगर, मोहन नगर, शहीद भगतसिंह कॉलोनी, विकास नगर, न्यू प्रताप नगर के साथ अन्य कई कॉलोनियों में पानी का भराव अधिक हो गया।हर साल की समस्या
तालाब के ओवरफ्लो होने पर रामदेव नाडी से पानी पीएण्डटी कॉलोनी में आता है। यह पानी कॉलोनी के पीछे से घुसता है। ढंढ नाडी व पानी बहाव का नाला पाटने से यह हालात बन रहे है।गणेशराम कुमावत, पीएण्डटी कॉलोनी
जल भराव का कारण अतिक्रमण
मकान में ऊपर रह रहे है। घर में कमर तक पानी भरा है। ऊपर एक कक्ष में पूरा परिवार है। वहीं पर खाना भी पका रहे है। यह हर साल की दिक्कत है। ढंढ नाड़ी को पाटने से पानी का भराव होता है।सुंदर संभवानी, रामदेव रोड
विकास नगर में नहीं जा सकते
लाखोटिया तालाब ओवरफ्लो होने से विकास नगर, न्यू प्रताप नगर के साथ कई कॉलोनियों में पानी का भराव हो गया है। कमर से ऊपर तक पानी भरा है। विकास जगर तक नहीं जा सकते हैं।मानाराम मेघवाल, न्यू प्रताप नगर