scriptआपदा के लिए तैयार… यहां 400 से अधिक जवानों को दिया प्र शिक्षण, घायलों को तुरंत दे सकेंगे प्राथमिक उपचार | More than 400 soldiers were trained here to prepare for disaster, they will be able to provide first aid to the injured immediately | Patrika News
पाली

आपदा के लिए तैयार… यहां 400 से अधिक जवानों को दिया प्र शिक्षण, घायलों को तुरंत दे सकेंगे प्राथमिक उपचार

प्राथमिक उपचार का पुलिस कर्मियों के साथ स्काउट गाइड को भी दिया प्रशिक्षण

पालीMay 09, 2025 / 06:40 pm

Suresh Hemnani

आपदा के लिए तैयार, यहां 400 से अ​धिक जवानों को दिया प्र​शिक्षण, घायलों को तुरंत दे सकेंगे प्राथमिक उपचार

पाली के पुलिस लाइन मैदान में पुलिस के जवानों को प्राथमिक उपचार का प्र​शिक्षण देते चिकित्सक।

पाली। भारत व पाकिस्तान के बीच चल रही जंग में आपात स्थिति आने पर लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सके। उनकी देखभाल की जा सके। इसके लिए पुलिस के जवानों को प्राथमिक उपचार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स आदि को भी प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया।

संबंधित खबरें

पुलिस लाइन मैदान में जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट की मौजूदगी में बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के सर्जरी विभाग के चिकित्सक सौरभ गौड़ सहित चिकित्साकर्मियों ने 400 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों को प्राथमिक उपचार करने की जानकारी दी। चिकित्सकर्मियों ने पुलिस के जवानों को घटना के दौरान खुद के बचाव के बारे में बताया। घायलों के पट्टी बांधने, हड्डी टूटने पर शरीर के उस हिस्से को स्थिर रखने व अस्थाई प्लास्टर करने, रक्त बहान रोकने, सीपीआर देने सहित अन्य जानकारी दी। उधर, बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के हॉल में चिकित्सा​धिकारियाें ने स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स आदि को भी प्राथमिक उपचार के बारे में बताया।

वाहनों में रहेगा प्राथमिक उपचार किट

कलक्टर ने सभी सरकारी वाहनों में प्राथमिक उपचार किट हर समय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जवानों से कहा कि हमें हर परििस्थति के लिए अलर्ट मोड पर रहना है। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, महिला अनुसंधान सेल के नरेन्द्रसिंह देवड़ा, सिटी सीओ उषा यादव आदि मौजूद रहे।

हर थाने में दिया जाएगा प्र​शिक्षण

पुलिस के जवानों को पुलिस लाइन में प्राथमिक उपचार का प्र​शिक्षण दिया गया है। ऐसा ही प्र​शिक्षण हर थाने में वहां के चिकित्सा​धिकारियों की ओर से दिया जाएगा। जिससे आपदा के समय तुरंत घायलों आदि को सहायता दिलाई जा सके।
चुनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, पाली

Hindi News / Pali / आपदा के लिए तैयार… यहां 400 से अधिक जवानों को दिया प्र शिक्षण, घायलों को तुरंत दे सकेंगे प्राथमिक उपचार

ट्रेंडिंग वीडियो