सुन- बोल नहीं पाती थी, चिल्ला भी नहीं सकी
जानकारी के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर धुवाला करीम नगर निवासी दरकश (19) पुत्री मुन्ना खान अपने परिवार के साथ फैक्ट्री में रहती थी। वह कुछ दिन पहले ही काम करने आई थी। युवती दिव्यांग थी और बोल-सुन नहीं पाती थी। शुक्रवार दोपहर वह हमेशा की तरह लकड़ियों के टुकड़े करने वाली मशीन में लकड़ी डाल रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और मशीन में फंस गया। देखते ही देखते उसका आधा शरीर मशीन में आ गया और उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। ऐसे में घटना होने पर वह चिल्ला भी नहीं सकी।
पिता मशीन की आवाज सुनकर पहुंचा
मशीन में गड़बड़ी की आवाज आने पर देखने पहुंचे युवती के पिता मुन्ना खान को बेटी का शरीर मशीन में फंसा मिला। उसने मशीन को तुरंत बंद किया, लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। बेटी की दर्दनाक मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
जन्म से ही दिव्यांग थी बेटी
मृतका के पिता मुन्ना खान ने बताया, कि उसके छह बेटियां और 2 बेटे हैं। करीब दो महीने पहले वह फैक्ट्री में काम करने आया था। दरकश जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकती थी। मशीन की आवाज में गड़बड़ होने पर उसने देखा तो उसकी बेटी उसमें फंसी हुई मिली। घटना से मुन्ना खान के परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।