31 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर पर अनूप जलोटा बयान आया सामने
अनूप जलोटा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे ‘बिग बॉस’ में जाने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन जसलीन के पिता ने उन्हें मनाया पर उन्होंने एक शर्त रखी थी कि वे सिर्फ गुरु और शिष्य बनकर ही शो में जाएंगे। इस पर अनूप जलोटा ने बताया “जसलीन मुझसे संगीत सीखने आती थी फिर एक दिन उसने बताया कि उसे ‘बिग बॉस’ का ऑफर आया है। मैंने कहा ये तो बहुत अच्छी बात है, तुम्हें पहचान मिलेगी”। अनूप जलोटा का इस पर अपना बयान दिया कि, “शो में एक शर्त थी कि एक ‘अनोखा कपल’ होना जरूरी है। मैंने जसलीन से कहा कि वो सुखविंदर सिंह जी को लेकर जाए, पर उसने कहा कि उन्होंने मना कर दिया। फिर मैंने भी मना कर दिया, क्योंकि मेरे पास टाइम नहीं था, लेकिन उसके पिता आए और उन्होंने मुझे मनाया”। इसके साथ ही अनूप जलोटा ने सबसे बड़ा खुलासा तब किया जब कैसे जसलीन ने शो में ये कहकर सबको चौंका दिया कि वे तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने कहा, “मैं स्टेज पर गया और सलमान खान से मिला। फिर जसलीन का स्वागत मेरे पार्टनर के तौर पर किया गया। मैंने कहा कि ये मेरी शिष्या है, पर सलमान ने जब पूछा कि क्या वो मेरी शिष्या है, तो उसने कहा कि वो तीन साल से मेरे साथ रिश्ते में है मैं हैरान रह गया। मुझे लगा कि ये क्या हो रहा है”।
अनूप जलोटा- मैं उन्हें उसी वक्त समझ गया था कि ये सब ड्रामा है
अनूप जलोटा ने कहा की मैं उन्हें उसी वक्त समझ गया था कि ये सब शो में ड्रामा लाने के लिए किया जा रहा है और ये सब एक गेम है या तो जसलीन को ‘बिग बॉस’ वालों ने ऐसा बोलने को कहा होगा ताकि एक अफवाह फैलाई जा सके। मैंने फिर कभी जसलीन से इस बारे में कुछ भी बात नहीं की”। बता दें कि अब इस खुलासे के बाद पता चल गया है कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच ‘बिग बॉस’ में जो कुछ भी दिखाया गया, वो सच नहीं था।इस खुलासे के बाद जसलीन का कोई भी रिएक्शन वापस नहीं आया है।