विकास के नाम पर पूरे हिमालय और पर्वतीय क्षेत्रों में विनाश किया जा रहा है यदि हादसों को रोकना है तो इस क्षेत्र में मानव दखलंदाजी बंद करनी होगी। बड़े -बड़े बांध बनाना, सड़कें, सीमेंट और कंक्रीट के जंगल और पेड़ों की कटाई पर रोक लगानी होगी, तभी हादसे रुकेंगे। – संजय डागा, हातोद
पर्वतीय इलाकों में आपदाओं से निपटने के लिए सरकार को सशक्त आपदा प्रबंधन तंत्र, मजबूत पूर्व सूचना प्रणाली, स्थायी निर्माण नीति, वनों की कटाई पर रोक और जनजागरूकता अभियान चलाने चाहिए। स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित आपदा राहत दल और इंफ्रास्ट्रक्चर को मौसमी जोखिमों के अनुसार विकसित करना आवश्यक है। – अमृतलाल मारू, इंदौर