मौसम विभाग ने गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

मंगलवार से बुधवार के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर से सटे जिलों जैसे सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत आदि में हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा, वैसे-वैसे धूप और गर्मी का प्रभाव प्रदेश में लौटेगा। विभाग ने चेताया है कि आने वाले दिनों में तापमान तेजी से बढ़ेगा, जिससे गर्मी का असर और तेज हो सकता है।