scriptनोएडा में 5 मंजिला इमारत में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां बुझाने में लगीं, कर्मचारियों को निकाला बाहर | Huge fire at a furniture warehouse in Noida, 6 fire engines engaged in extinguishing it | Patrika News
नोएडा

नोएडा में 5 मंजिला इमारत में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां बुझाने में लगीं, कर्मचारियों को निकाला बाहर

नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक फर्नीचर गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

नोएडाAug 13, 2025 / 03:20 pm

Aman Pandey

noida fire

नोएडा सेक्टर-10 स्थित एक फर्नीचर गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। PC: IANS

नोएडा सेक्टर-10 स्थित पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगी है। मपीवी टावर के तीसरे फ्लोर पर बने फर्नीचर गोदाम में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा कि आग से सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ है।
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए छह फायर टेंडर मौके पर भेजे गए हैं। दमकलकर्मी लगातार पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास फर्नीचर की कई अन्य दुकानें और गोदाम होने के कारण आग फैलने का खतरा भी बना हुआ था, लेकिन समय रहते दमकलकर्मियों ने आग को सीमित दायरे में रोक लिया।

गोदाम के कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद गोदाम के कर्मचारियों और आसपास की दुकानों में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग में फर्नीचर और अन्य सामग्री को काफी नुकसान पहुंचा है। नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह बुझने और मलबा हटाने के बाद ही हो सकेगा।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या इलेक्ट्रिक उपकरणों में खराबी इसकी वजह हो सकती है, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने उस स्थान को घेरकर भीड़ को दूर रखा है ताकि राहत कार्य में बाधा न आए। दमकल विभाग के अनुसार, आग पर जल्द ही पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा, लेकिन धुएं और जलती सामग्री के कारण ऑपरेशन में समय लग रहा है।

Hindi News / Noida / नोएडा में 5 मंजिला इमारत में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां बुझाने में लगीं, कर्मचारियों को निकाला बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो