अचानक आए भूकंप से सहम गए लोग ( Earthquake )
देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी के गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और नोएडा में गुरुवार सुबह अचानक लोग समह गए। वजह थी कि भूकंप के झटके। इन सभी जिलों में झटके महसूस किए गए। यह झटके करीब 10 सेकंड तक चले इससे डरकर लोग अपने ऑफिस और घरों से निकलकर बाहर आ गए। इसकी वजह ये भी थी झटके काफी तेज थे। इससे पहले 17 फरवरी को भी इस तरह का एक भूकंप आया था। सुबह 9 बजकर एक मिनट पर अब एक बार फिर से इसी तरह के झटके आए। बिल्डिंगों में छत के पंखे हिलने लगे। जो लोग सड़क पर थे उन्हे भी यह झटके महसूस हुए। इसकी वजह ये रही कि झटके करीब दस सैकेंड तक चले। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। गनीमत रही कि भूकंप की त्रीवता 4.1 थी। अगर यह थोड़ा और अधिक होती तो बड़ा नुकसान इस भूकंप से हो सकता था।