scriptEarthquake : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग | Earthquake in Delhi-NCR including Noida and Ghaziabad | Patrika News
नोएडा

Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग

Earthquake : दस सैकेंड तक चले भूकंप का हरियाणा के झज्जर में था केंद्र। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और मेरठ भी हिला।

नोएडाJul 10, 2025 / 09:54 am

Shivmani Tyagi

Earthquake

Earthquake (Source- ANI)

Earthquake : गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-नोएडा समेत गाजियाबाद, मेरठ और बागपत में ये झटके महसूस हुए। सुबह 9 बजकर एक मिनट पर भूकंप आया जो करीब दस सेकंड तक रहा। अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। अधिकांश लोगों को भूकंप खत्म हो जाने के बाद पता चला कि भूकंप आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट ने हरियाणा के झज्जर को इस भूकंप का केंद्र बताया है। रिएक्टर स्केल पर इसकी त्रीवता करीब 4.01 मापी गई है।

अचानक आए भूकंप से सहम गए लोग ( Earthquake )

देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी के गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और नोएडा में गुरुवार सुबह अचानक लोग समह गए। वजह थी कि भूकंप के झटके। इन सभी जिलों में झटके महसूस किए गए। यह झटके करीब 10 सेकंड तक चले इससे डरकर लोग अपने ऑफिस और घरों से निकलकर बाहर आ गए। इसकी वजह ये भी थी झटके काफी तेज थे। इससे पहले 17 फरवरी को भी इस तरह का एक भूकंप आया था। सुबह 9 बजकर एक मिनट पर अब एक बार फिर से इसी तरह के झटके आए। बिल्डिंगों में छत के पंखे हिलने लगे। जो लोग सड़क पर थे उन्हे भी यह झटके महसूस हुए। इसकी वजह ये रही कि झटके करीब दस सैकेंड तक चले। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। गनीमत रही कि भूकंप की त्रीवता 4.1 थी। अगर यह थोड़ा और अधिक होती तो बड़ा नुकसान इस भूकंप से हो सकता था।

Hindi News / Noida / Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग

ट्रेंडिंग वीडियो