गेटमैन ने उन्हें सावधान किया कि इस हरकत से दुर्घटना हो सकती है और यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है, लेकिन वे नहीं माने। बाइक निकालने के बाद युवक ड्यूटी रूम की ओर लौटे और गेटमैन से झगड़ा करने लगे, जिससे ड्यूटी में बाधा उत्पन्न हुई।
गेट पर मौजूद कुछ स्थानीय नागरिकों ने बचाव किया, इसके बाद तीनों युवक कनाड गांव की ओर चले गए। सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक कपिल कुमार चौहान ने सीहोर थाने के पुलिस निरीक्षक बी.डी. जाडेजा से संपर्क कर कार्रवाई शुरू करवाई। बाद में सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार मीना व टीम की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें ब्रिजराज सिंह गोहिल (29), शिवराज सिंह (28) और क्षत्रपाल सिंह (23) शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। निरीक्षक कपिल चौहान के अनुसार तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीर मानते हुए आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।