scriptपीएम मोदी का विरासत, आत्मनिर्भर भारत, स्पेस और स्वच्छता पर जोर | Patrika News
समाचार

पीएम मोदी का विरासत, आत्मनिर्भर भारत, स्पेस और स्वच्छता पर जोर

मन की बातः विकसित भारत की कुंजी है ‘वोकल फॉर लोकल’ नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में विज्ञान, संस्कृति, स्वदेशी, और आत्मनिर्भर भारत की प्रेरक कहानियां साझा कीं। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि […]

जयपुरJul 28, 2025 / 11:30 pm

Nitin Kumar

मन की बातः विकसित भारत की कुंजी है ‘वोकल फॉर लोकल’

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में विज्ञान, संस्कृति, स्वदेशी, और आत्मनिर्भर भारत की प्रेरक कहानियां साझा कीं। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति रुचि बढ़ी है। उन्होंने बताया कि पांच साल में भारत में स्पेस स्टार्टअप्स की संख्या 50 से बढ़कर 200 से अधिक हो गई है।
पीएम ने 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया। उन्होंने ज्ञान भारतम् मिशन की घोषणा की, जिसके तहत प्राचीन पांडुलिपियों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जाएगा। स्वदेशी पर जोर देते हुए उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ को विकसित भारत की कुंजी बताया।
यूनेस्को द्वारा 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर घोषित करने पर गर्व जताते हुए पीएम ने लोगों से इन किलों की यात्रा का आह्वान किया। भोपाल, पणजी, लखनऊ, मेंगलूरु और अरुणाचल के उदाहरणों से स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट की प्रेरणाएं साझा कीं। खुदीराम बोस और अगस्त क्रांति जैसे ऐतिहासिक प्रसंगों से पीएम ने देशवासियों को आत्मबल, जिम्मेदारी और प्रेरणा का संदेश दिया।

Hindi News / News Bulletin / पीएम मोदी का विरासत, आत्मनिर्भर भारत, स्पेस और स्वच्छता पर जोर

ट्रेंडिंग वीडियो