scriptअनुबंध 30 सितम्बर तक: विद्यार्थियों को रोजगार कौशल की शिक्षा देने वाले प्रशिक्षकों को सता रही बेरोजगारी की चिंता | Patrika News
समाचार

अनुबंध 30 सितम्बर तक: विद्यार्थियों को रोजगार कौशल की शिक्षा देने वाले प्रशिक्षकों को सता रही बेरोजगारी की चिंता

प्रदेश में कार्यरत व्यवसायिक प्रशिक्षकों का 30 सितंबर को होगा अनुबंध समाप्त– नए अनुबंध में लगते 5 से 6 महीने, इस अवधि में होंगे बेरोजगार, विद्यार्थियों की पढ़ाई भी होगी प्रभावित -प्रदेश में प्रदेश में 3100, सिरोही जिले के स्कूलों में 110 व्यवसायिक प्रशिक्षक कार्यरतसिरोही@पत्रिका. सिरोही जिला सहित प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को […]

Aug 06, 2025 / 08:20 pm

Bharat kumar prajapat

प्रदेश में कार्यरत व्यवसायिक प्रशिक्षकों का 30 सितंबर को होगा अनुबंध समाप्त
– नए अनुबंध में लगते 5 से 6 महीने, इस अवधि में होंगे बेरोजगार, विद्यार्थियों की पढ़ाई भी होगी प्रभावित -प्रदेश में प्रदेश में 3100, सिरोही जिले के स्कूलों में 110 व्यवसायिक प्रशिक्षक कार्यरत
सिरोही@पत्रिका.
सिरोही जिला सहित प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को रोजगार कौशल की शिक्षा देने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षकों के स्वयं के रोजगार पर ही संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्कूलों में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों का अनुबंध 30 सितम्बर को समाप्त होने वाला है और अभी तक नया अनुबंध हुआ नहीं। ऐसे में नए अनुबंध की टेंडर प्रकिया आदि में समय लगने से अब उनको करीब 5 से 6 महीने तक बेरोजगार होकर घर बैठना पड़ सकता है। इससे स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी, वहीं प्रशिक्षकों को भी बेराजगार होकर घर बैठने की चिंता सताने लगी है। ऐसे में व्यावसायिक प्रशिक्षक वर्तमान अनुबंध को ही अनवरत जारी रखने की सरकार से मांग कर रहे हैं, ताकि उनके बेरोजगारी का संकट पैदा नहीं हो और बच्चों की भी पढ़ाई जारी रह सके।

नई शिक्षा नीति: 2030 तक सभी स्कूलों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ेंगे
उल्लेखनीय है कि सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुसार 2030 तक सभी राजकीय स्कूलों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ना है। इसके तहत सरकार ने 2014-15 में कुछ स्कूलों में व्यवसायिक कौशल पाठयक्रम की शुरुआत करते हुए व्यावसायिक प्रशिक्षकों को अनुबंध पर लिया था। इसके बाद हर साल अन्य स्कूलों में पाठयक्रम शुरू कर प्रशिक्षक बढ़ाते रहे।

प्रदेश में 3100, सिरोही में 110 व्यवसायिक प्रशिक्षक
वर्तमान में प्रदेश के स्कूलों में 3100 व्यवसायिक प्रशिक्षक कार्यरत है। इनमें सिरोही में 110 व्यवसायिक प्रशिक्षक कार्यरत है। इनका अनुबंध जून माह में समाप्त हो गया था, लेकिन सरकार ने तीन माह बढ़ा दिया था। ऐसे में अब अनुबंध की अवधि 30 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाली है। जिसकी अभी तक टेंडर प्रकिया शुरू नहीं की गई।

बेरोजगार होने की चिंता, अनुबंध जारी रखने की मांग
जिले के व्यवसायिक प्रशिक्षकों का कहना है कि सरकार हर तीन साल में नवीन अनुबंध करती है। अब 30 सितंबर को अनुबंध समाप्त हो जाएगा, लेकिन अभी तक नवीन अनुबंध की कार्रवाई शुरू नहीं की। जबकि नए अनुबंध के लिए टेंडर प्रकिया आदि में करीब 5 से 6 माह लग जाते हैं। इस अवधि में व्यवसायिक प्रशिक्षक बेरोजगार होकर घर बैठने पर मजबूर होते हैं। ऐसे में कई प्रशिक्षकों का परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों के अध्ययन में भी व्यवधान उत्पन्न होगा। ऐसे में अनुबंध को यथावत जारी रखने की सरकार से मांग की है।
तय मानदेय भी नहीं मिल रहा

व्यावसायिक प्रशिक्षकों का आरोप है कि प्रशिक्षकों को तय मानदेय भी नहीं मिल रहा। व्यावसायिक शिक्षा की केंद्र प्रवृतित योजना अनुसार केंद्र सरकार के नवीनतम पीएबी अनुमोदित बजट प्रावधान के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षक का मानदेय 23500 मासिक निर्धारित किया है, लेकिन वर्तमान में व्यवसायिक प्रशिक्षकों को 22000 रुपए मासिक ही दिए जा रहे हैं।
इनका कहना है..

बार-बार अनुबंध खत्म कर टेंडर प्रक्रिया होने से व्यावसायिक प्रशिक्षकों व विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब 30 सितंबर को अनुबंध समाप्त होने वाला है और अभी तक नवीन अनुबंध की प्रकिया शुरू नहीं की। नए अनुबंध में करीब 5 से 6 माह लगते हैं, इस अवधि में प्रशिक्षक बेरोजगार होकर घर बैठ जाएंगे। ऐसे में प्रशिक्षकों का अनुबंध अनरवत जारी रखने की सरकार से मांग की है। साथ ही कंपनियों को टेंडर देने व हैंडलिंग चार्ज के नाम से प्रति व्यावसायिक प्रशिक्षक 6 से 7 प्रतिशत कमीशन मिलता है। यह राशि भी प्रतिवर्ष लाखों रुपए में होती है। जिससे भी सरकार को आर्थिक नुकसान होता है।
-कीर्ति कुमार सोलंकी, जिलाध्यक्ष, व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ, सिरोही

Hindi News / News Bulletin / अनुबंध 30 सितम्बर तक: विद्यार्थियों को रोजगार कौशल की शिक्षा देने वाले प्रशिक्षकों को सता रही बेरोजगारी की चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो