क्यों बढ़ रहा है जलस्तर?
अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी संबंधित एजेंसियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के मुताबिक, यमुना के जलस्तर में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से लगातार छोड़ा जा रहा भारी मात्रा में पानी है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, हथिनीकुंड बैराज से इस समय लगभग 58,282 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो इस मौसम का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं वजीराबाद बैराज से हर घंटे करीब 36,170 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सामान्यत: इन बैराजों से छोड़ा गया पानी दिल्ली पहुंचने में 48 से 50 घंटे लेता है। ऐसे में ऊपरी इलाकों से छोड़े गए पानी की थोड़ी-सी मात्रा भी राजधानी में जलस्तर बढ़ाने का कारण बन रही है।
अब जानिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 1.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसी बीच, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आने वाले सात दिनों का पूर्वानुमान भी साझा किया है।
मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान के साथ बारिश
पूर्वानुमान के अनुसार, 19 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री की और गिरावट दर्ज की जा सकती है। 20 और 21 अगस्त को भी आंधी और बरसात के आसार बने रहेंगे, जब अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है।
23 अगस्त को बादल फिर झमाझम बारिश की संभावना
22 अगस्त को आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं और उसके बाद झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, 23 और 24 अगस्त को भी बारिश और तूफान का दौर जारी रहने का अनुमान है। इन दिनों अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।