scriptआंधी-तूफान ने मचाई तबाही; रोकनी पड़ी मेट्रो-फ्लाइट, दिल्ली-एनसीआर में 7 समेत 26 की मौत, आज भी अलर्ट | Weather Alert Storm and rain 26 people and 17 cattle died in across india including Delhi NCR IMD Latest prediction | Patrika News
नई दिल्ली

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही; रोकनी पड़ी मेट्रो-फ्लाइट, दिल्ली-एनसीआर में 7 समेत 26 की मौत, आज भी अलर्ट

Weather Alert: चिलचिलाती गर्मी के बीच आए आंधी-तूफान ने दिल्ली-एनसीआर में भीषण तबाही मचाई। इसमें करीब सात लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।

नई दिल्लीMay 22, 2025 / 11:21 am

Vishnu Bajpai

Weather Alert: आंधी-तूफान ने मचाई तबाही; रोकनी पड़ी मेट्रो-फ्लाइट, दिल्ली-एनसीआर में 7 समेत 26 की मौत, आज भी अलर्ट

आंधी-तूफान ने मचाई तबाही; रोकनी पड़ी मेट्रो-फ्लाइट, दिल्ली-एनसीआर में 7 समेत 26 की मौत, आज भी अलर्ट

Weather Alert: भीषण गर्मी के बीच बुधवार रात अचानक दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल गया। अचानक बदले मौसम के बीच भीषण आंधी तूफान रातभर जमकर तबाही मचाई। यह तेज आंधी, बारिश और तूफान सिर्फ दिल्ली नहीं, बल्कि नोएडा और गाजियाबाद समेत देश के कई राज्यों में लोगों के लिए मुसीबत बन गया। इस दौरान कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से सड़क और मेट्रो ट्रैफिक जाम हो गया। जबकि कई इलाकों में अंधेरा छा गया। इस दौरान हुए हादसों में 7 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि देशभर में करीब 26 लोगों की मौत होने की सूचना है।
बुधवार को दिनभर सूरज की तपिश और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन शाम करीब सात बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। पालम में हवा की रफ्तार 72 किलोमीटर प्रति घंटा और सफदरजंग में 79 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इसके बाद कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर पड़े। कई जगह दीवारें और होर्डिंग भी ढह गए। आंधी-तूफान का कहर कुछ ऐसा था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का उतरना मुश्किल हो गया। इसके चलते 11 विमानों को जयपुर डायवर्ट किया गया। जबकि 50 विमानों की उड़ान में देरी हुई। वहीं तार टूटने और पेड़ गिरने से दिल्ली मंडल में 14 ट्रेन प्रभावित रहीं। कई स्थानों पर मेट्रो रोकनी पड़ी। एक्वा लाइन पर परी चौक से ग्रेटर डिपो स्टेशन तक मेट्रो परिचालन दो घंटे ठप रहा। वहीं नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर गाजियाबाद से गुलधर और मुरादनगर से दुहाई के बीच कई जगह पेड़ गिर गए।

दिल्ली में दो लोगों की मौत

दिल्ली के निजामुद्दीन में एक दिव्यांग की उस समय मौत हो गई। जब वह अपनी साइकिल से गुजरते हुए एक गिरे हुए बिजली के खंभे की चपेट में आ गया। वहीं, गोकुलपुरी इलाके में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में दो मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हुईं। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 07:50 बजे लोधी रोड फ्लाईओवर के पास बिजली का हाई बीम पोल आंधी के चलते गिर गया। इसके नीचे से गुजर रहा एक दिव्यांग पोल की चपेट में आ गया जिससे दिव्यांग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

बचपन में नहीं कर पाए विरोध, बुढ़ापे में घर छोड़कर भागे…हैरान कर रही डॉक्टर और वकील की लव स्टोरी

गाजियाबाद में तीन की मौत, नोएडा में दो हादसे

गाजियाबाद में आंधी के दौरान पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की जान चली गई। खोड़ा क्षेत्र में बीएमआर स्कूल की दीवार गिरने से 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसके चार परिजन घायल हो गए। मसूरी क्षेत्र में एक महिला बिजली की कड़क से डरकर नाले में गिर गई और डूबने से मौत हो गई।
उधर, नोएडा में ग्रेटर नोएडा की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रेलिंग गिरने से 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि उनका नाती गंभीर रूप से घायल हुआ। सेक्टर-19 और सेक्टर-43 में दीवार और पोल गिरने से तीन लोग घायल हो गए।

ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था चरमराई

दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा और 50 उड़ानें देर से रवाना हुईं। दिल्ली मंडल में 14 ट्रेनें प्रभावित रहीं। दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों की गति घटाकर 30 किमी प्रति घंटा कर दी गई। मेट्रो सेवाएं भी बाधित हुईं, विशेष रूप से एक्वा लाइन पर परी चौक से ग्रेटर डिपो तक दो घंटे परिचालन ठप रहा।
आंधी और बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई घंटों ठप रही। कुछ इलाके रातभर अंधेरे में डूबे रहे। अनुमान है कि 300 से अधिक पेड़ और सैकड़ों बिजली के खंभे गिरे हैं, जिससे ट्रांसमिशन लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर एनटीपीसी टाउनशिप में टहल रहे 45 वर्षीय अध्यापक रामकृष्ण के ऊपर अचानक से पेड़ गिर पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गया और वह उसी के नीचे दब गए।
यह भी पढ़ें

आयुर्वेदिक डॉक्टर की कहानी; 50 से ज्यादा हत्याएं, किडनी-लिवर तक बेचा, फिर दौसा में पुजारी…

मध्य प्रदेश में महिला की मौत, रोकनी पड़ी वंदे भारत

बुधवार रात को आए आंधी-तूफान में मध्य प्रदेश और यूपी में जमकर कहर बरपाया। इस दौरान जहां भोपाल में बिजली का खंभा गिरने से महिला की मौत हो गई। वहीं भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आगे निकलने पर वंदे भारत ट्रेन पर सरिए गिर गए। यह सरिया मंडीदीप क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के बताए जा रहे हैं। जो तेज आंधी के कारण तिरछे होकर ट्रैक की ओर मुड़ गए थे। सरिया वंदे भारत ट्रेन की बॉडी से लड़ने लगे तो ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी।

यूपी में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही

बुधवार रात को अचानक बदले मौसम ने यूपी में भी जमकर तबाही मचाई। इस दौरान यूपी के लखीमपुर खीरी में आंधी-तूफान के दौरान एक पक्के मकान की दीवार गिर गई। इसके मलबे में दबने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। जबकि सहारनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवाओं की मौत हो गई। सोनभद्र में आंधी-तूफान के दौरान मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गोरखपुर मंडल में तीन लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुशीनगर जिले में आंधी-तूफान के दौरान पेड़ गिरने से किशोर की मौत हो गई।

बिजली से महाराष्ट्र-झारखंड में सात मौतें

झारखंड के गढ़वा और हजारीबाग जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। गढ़वा में तीन और हजारीबाग में दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र के जालना और लातुर जिले में बिजली की चपेट से दो लोगों की जान चली गई। लातुर में बिजली गिरने की एक अन्य घटना में 17 मवेशियों की भी मौत हो गई। राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र में मानसून से पहले की बारिश के साथ आसमान से बिजली गिरने की घटनाएं हो रही हैं।
यह भी पढ़ें

मध्य प्रदेश में चल रही प्रथा पर भड़की सुप्रीम कोर्ट; मोहन सरकार का फैसला रद

बेंगलुरु में बारिश से तबाही

मानसून से पहले की बारिश ने हाईटेक सिटी बेंगलुरु को बेहाल कर दिया है। रविवार रात से हो रही भारी बारिश से शहर में औसतन 10.5 सेमी वर्षा दर्ज हुई। इससे सड़कों, घरों और मैदानों में पानी भर गया। एक दीवार गिरने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। जलभराव से निपटने के लिए सड़कों पर नावें उतारी गईं और राहत-बचाव कार्य जारी है। अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारियों के अनुसार, यह बारिश इस साल की सबसे भीषण मानी जा रही है।

मौसम विभाग ने फिर जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पंजाब से उत्तर बांग्लादेश तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। यह कम दबाव का क्षेत्र है। इसके अलावा दक्षिण गुजरात के पास अरब सागर में एक चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने से मौसम में तेजी से बदलाव आया है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में 24 मई तक तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही राजस्‍थान के पश्चिमी हिस्सों में 22 मई तक लू चलने की आशंका है। जबकि बात अगर दिल्ली एनसीआर की करें तो मौसम विभाग ने यहां 25 तक हल्की से मध्यम बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, कोंकण, ओडिशा, गोवा, केरल और मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि उत्तर प्रदेश में 23 मई तक पूर्व से पश्चिम तक गरज, चमक और हल्की बारिश की संभावना है। तराई क्षेत्रों से शुरू हुई बूंदाबांदी का प्रभाव पूरे राज्य में फैलने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बर्फबारी और बारिश से ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश के मंडी के पंडोह बांध से पानी छोड़े जाने की चेतावनी दी गई है। लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़ से सड़क मार्ग बाधित हुआ है।

Hindi News / New Delhi / आंधी-तूफान ने मचाई तबाही; रोकनी पड़ी मेट्रो-फ्लाइट, दिल्ली-एनसीआर में 7 समेत 26 की मौत, आज भी अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो