बदलाव पर करोड़ों करने होंगे खर्च पेंटागन के पूर्व अधिकारियों और एयरोस्पेस विशेषज्ञों का कहना है कि एयरफोर्स वन (अमरीकी राष्ट्रपति का विमान) के मानकों को पूरा करने के लिए विमान में कई बदलाव करने पड़ेंगे। मिसाइल डिफेंस सिस्टम, सैन्य-स्तरीय एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन, युद्ध से निपटने के लिए सुरक्षित कमांड सूट, मेडिकल इमरजेंसी सुविधाओं समेत अन्य बदलाव पर एक अरब डॉलर तक का खर्चा आ सकता है।
‘अगर मुफ्त मिले तो क्यों न लें…’ अमरीका की विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी इस तोहफे की आलोचना कर रही है। इसके नेताओं का कहना है कि यह अमरीकी संविधान के खिलाफ है, जो विदेशी तोहफे लेना प्रतिबंधित करता है। ट्रंप ने गिफ्ट का बचाव करते हुए कहा कि अगर मुफ्त में विमान मिल सकता है तो टैक्सपेयर्स के पैसे क्यों खर्च किए जाएं। इससे सरकार का पैसा बचेगा।