scriptअब नेट-ज़ीरो उत्सर्जन पर सर्टिफिकेट कोर्स | Patrika News
नई दिल्ली

अब नेट-ज़ीरो उत्सर्जन पर सर्टिफिकेट कोर्स

23-24 अगस्त को ग्रेटर नोएडा स्थित बिमटेक कैंपस में आयोजित होगा कार्यक्रम

नई दिल्लीJul 26, 2025 / 10:50 am

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। भारत को 2070 तक नेट-ज़ीरो उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचाने की दिशा में पहल करते हुए बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी और हाइड्रोकार्बन सेक्टर स्किल काउंसिल ने संयुक्त रूप से ‘नेट-ज़ीरो और कार्बन ईकोसिस्टम्स’ पर सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम 23-24 अगस्त को ग्रेटर नोएडा स्थित बिमटेक कैंपस में आयोजित होगा। यह कोर्स उन मिड-लेवल प्रोफेशनल्स, शुरुआती करियर शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों के लिए डिजाइन किया गया है, जो डीकार्बोनाइजेशन और ग्रीन ट्रांजिशन के क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाना चाहते हैं।
बिमटेक की डायरेक्टर डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा कि भारत का ऊर्जा क्षेत्र 75.66% उत्सर्जन के साथ सबसे बड़ा योगदानकर्ता है। भारत की चौथी द्विवार्षिक अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार 2020 में ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में 2019 की तुलना में 7.93% की गिरावट दर्ज हुई। ऐसे में शिक्षा और प्रशिक्षण के जरिए पर्यावरणीय परिदृश्य के अनुरूप तेज़ बदलाव की जरूरत है। यह कोर्स उसी दिशा में एक प्रयास है।

Hindi News / New Delhi / अब नेट-ज़ीरो उत्सर्जन पर सर्टिफिकेट कोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो