scriptमैं राजा इकबाल सिंह…यूपी-उत्तराखंड में दुकानों को लेकर चल रहे बवाल पर बोले दिल्ली के मेयर | Kanwar Yatra Delhi Mayor Raja Iqbal Singh appealed to people keep meat shops closed in Kanwar Yatra route | Patrika News
नई दिल्ली

मैं राजा इकबाल सिंह…यूपी-उत्तराखंड में दुकानों को लेकर चल रहे बवाल पर बोले दिल्ली के मेयर

Kanwar Yatra Delhi: सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत दिल्ली में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसको लेकर दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्लीवासियों से खास अपील की है।

नई दिल्लीJul 03, 2025 / 04:13 pm

Vishnu Bajpai

Kanwar Yatra Delhi: मैं दिल्लीवासियों से अपील करता हूं...कांवड़यात्रा के बीच दुकानों को लेकर विवाद पर राजा इकबाल सिंह

Kanwar Yatra Delhi

Kanwar Yatra Delhi: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूटों पर दुकानों को लेकर मचे बवाल के बीच दिल्ली के मेयर ने दिल्लीवासियों से खास अपील की है। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे की परंपरा कायम रखते हुए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। दिल्ली में धर्म को मानने वाली भाजपा की सरकार है। इसलिए इस बार कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए दिल्ली नगर निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान उन्होंने दिल्लीवासियों से खास अपील की है।

दिल्लीवासियों से मेयर ने की खास अपील

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दिल्ली के मेयर ने कहा “मैं राजा इकबाल सिंह लोगों से अपील करता हूं कि दिल्ली में सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं। सभी लोग आपस में एक-दूसरे से बहुत प्यार भी करते हैं। इसलिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु के मन को ठेस न पहुंचे। इसलिए नैतिकता के आधार पर कांवड़ रूटों में कुछ दिनों के लिए मीट की दुकानें बंद की जानी चाहिए। ऐसा करके दिल्ली वाले सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की मिसाल पेश करेंगे।”
यह भी पढ़ें

सस्ते के चक्कर में टनों-टन जहरीला पनीर खपा रहे लोग, बाजार में मिलने वाला 7% ही असली

मेयर ने आगे कहा “दिल्ली में किसी भी कांवड़ यात्री को असुविधा न हो। इसके लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह तैयार है। जहां भी कांवड़ यात्रियों के रुकने की व्यवस्‍था होगी। वहां सफाई, जल व्यवस्‍था, स्वास्‍थ्य सुविधाएं और अन्य जरूरी इंतजामों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार है। जो धर्म को प्रधान मानती है। इसलिए हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में इस बार पहले से ज्यादा अच्छे और व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं।”

दूसरे के नाम का प्रयोग करना गलत

दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा “अगर आप किसी भी धर्म को मानते हैं तो आपको अपने धर्म का इजहार करने में कोई दिक्कत नहीं है। नैतिकता ये है कि सभी लोग अपने धर्मों और नाम का प्रयोग करें। अपने नाम से दुकान खोलने में किसी को क्या परेशानी है। अपनी पहचान और अपने धर्म का प्रचार करना सभी लोगों का अधिकार है, लेकिन दूसरे धर्म या दूसरे धर्म के नाम से दुकान चलाना नैतिकता नहीं है। ऐसे में नैतिकता के आधार पर लोगों को स्वयं फैसला लेना चाहिए कि क्या करना सही है।” इस दौरान दुकानों पर नेम प्लेट लगाने संबंधी आदेश के बारे में पूछने पर दिल्‍ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

Hindi News / New Delhi / मैं राजा इकबाल सिंह…यूपी-उत्तराखंड में दुकानों को लेकर चल रहे बवाल पर बोले दिल्ली के मेयर

ट्रेंडिंग वीडियो