scriptनंदू और वेंकटेश गैंग के शार्प शूटरों को पुलिस ने मारी गोली, बवाना हत्याकांड में सामने आया नाम | Bawana Murder Case notorious gangster Nandu Venkatesh gang sharp shooters arrested Police encounter in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

नंदू और वेंकटेश गैंग के शार्प शूटरों को पुलिस ने मारी गोली, बवाना हत्याकांड में सामने आया नाम

Bawana Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नंदू और वेंकटेश गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह एनकाउंटर रोहिणी के सेक्टर-34 के पास मुनक नहर के नजदीक हुआ।

नई दिल्लीJul 04, 2025 / 06:41 pm

Vishnu Bajpai

Bawana Murder Case: नंदू और वेंकटेश गैंग के शार्प शूटरों को पुलिस ने मारी गोली, बवाना हत्याकांड में सामने आया नाम

दिल्ली में पुलिस मुठभेड़। (फोटोः @DelhiPolice
)

Bawana Murder Case: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-34 में शुक्रवार को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर नंदू और वेंकटेश गैंग के दो शार्प शूटर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर ने इन शार्प शूटरों की लोकेशन दिल्ली पुलिस को बताई।
इसके बाद पुलिस टीम ने सुबह-सुबह इलाके की घेराबंदी कर ली। चेतावनी के बावजूद दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों की ओर से कुल 5 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक मिसफायर था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 4 राउंड फायर किए। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया।

हथियार और कारतूस बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और चार फायर किए गए कारतूस बरामद किए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक, सोमबीर उर्फ चिनू, बवाना में 27 जून को हुई सनसनीखेज हत्या का मुख्य आरोपी है। उस दिन चिनू ने दीपक नाम के व्यक्ति को बेरहमी से गोली मार दी थी, जिसमें उसकी बेटी आंचल भी घायल हुई थी। दूसरा आरोपी विजय, एक पुराना अपराधी है जो इन गैंग के सदस्यों को पनाह देने और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का काम करता था।
दिल्ली क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह गिरफ्तारी बवाना हत्याकांड सहित कई गंभीर मामलों की गुत्थी सुलझाने में अहम साबित हो सकती है। गोली लगने से घायल दोनों शार्प शूटरों को अंबेडकर नगर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

बवाना हत्याकांड में सोमवीर ने चलाई थी गोली

पूछताछ में एक शूटर सोमवीर ने बताया कि बवाना में दीपक हत्याकांड में उसने गोली चलाई थी। इसमें सोमवीर का एक अन्य साथी भी शामिल था। जो अभी फरार है। इसके अलावा दूसरा शार्प शूटर विजय चंडीगढ़ का रहने वाला है। जो 24-25 मुकदमों में वांछित है। चंडीगढ़ पुलिस ने उसे बीसी यानी बैड करेक्टर घोषित कर रखा है। कल भी उसने पुलिस पार्टी को देखते ही फायरिंग की थी। इसी सिलसिले में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

Hindi News / New Delhi / नंदू और वेंकटेश गैंग के शार्प शूटरों को पुलिस ने मारी गोली, बवाना हत्याकांड में सामने आया नाम

ट्रेंडिंग वीडियो